Budget 2025 Update: किसान क्रेडिट कार्ड से किस्त की राशि तक किसानों को मिलेंगी यह बड़ी सौगात! जानें अपडेट

Budget 2025 Update: केंद्र सरकार (central government) की तरफ से 1 फरवरी 2025 को वित्तीय साल का पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होने के चलते सभी वर्गों को इससे खास उम्मीदें हैं. रियल स्टेट से लेकर नौकरी पेशा, किसान और मजदूर सभी की नजरें इस बजट पर टिकी हुई हैं. वैसे भी पिछले बजट के 9 महत्वपूर्ण बिंदुओं में कृषि को शीर्ष पर रखा गया था.

किसान आंदोलन की गूंज के बीच सरकार खेती-बाड़ी पर ज्यादा फोकस कर सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. उम्मीद की जा रही है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट को बढ़ाने के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की राशि पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. अभी किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के जरिए 3 लाख रुपये का लोन ही मिलता है. इतने लोन पर सरकार ब्याज दरों में तगड़ी छूट देती है.

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में होगी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार (central government) बजट में किसानों के लिए खजाने का पिटारा खोल सकती है. सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के तहत लोन की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किया जा सकता है. मौजूदा समय में इस कार्ड के जरिए 3 लाख रुपये तक का उधार मिलता है.

3 लाख से ज्यादा उधार लेते हैं तो ब्याज पर किसी तरह की राहत नहीं मिलती है. इस हिसाब से किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट में 2 लाख रुपये का इजाफ होगा. हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है.

किस्त की राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत मिलने वाली किस्त की राशि की राशि को बढ़ाकर 2,000 रुपये से 4,000 रुपये किया जा सकता है. कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर संसद की स्थायी समिति ने 17 दिसंबर को लोकसभा को सौंपी गई रिपोर्ट में किसान किस्त की राशि को सालाना 12,000 रुपये करने की सिफारिश की गई है. सरकार ने इस सिफारिश पर मुहर लगाई तो फिर किसान की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.

फसल बीमा योजना पर भी हो सकता बड़ा ऐलान

फसल बीमा योजना पर भी सरकार की तरफ से बंपर ऐलान किया जा सकता है. कुछ दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल के दनों में इस योजना के खूब फायदे गिनाए थे. इन सब बातों को देखते हुए कयासल लगाए जा रहे हैं कि फसल बीमा योजना की लिमिट में इजाफआ हो सकता है. कहा जा रहा है कि 2 हेक्टेयर तक कृषि जमीन वाले किसानों को यूनिवर्सल क्रॉप बीमा स्कीम का लाभ मिलेगा.