Fastag New Update: भारत की सड़कों पर गाड़ी चलाने को लेकर कई खास नियम बनाए गए हैं. जिनका उल्लंघन करने के बाद लोगों को जुर्माना भरना पड़ता है और जेल भी हो सकती है. उन्हीं में से एक खास नियम टोल टैक्स को लेकर बनाया गया है. इस टैक्स को एक उचित दूरी तय करने के बाद जमा करना होता है. इसके बाद लोग अपनी गाड़ी को आगे लेकर जा सकते हैं. हालांकि, पहले के समय में टोल टैक्स देने के लिए लोगों को लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब लगातार बढ़ती टेक्नोलॉजी ने यह काम आसान कर दिया है और लोगों की गाड़ियों में फास्टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि लोग टोल प्लाजा पर जैसे ही पहुंचे उनका टोल टैक्स जमा हो जाए और वह आगे निकल जाए.
फरवरी में बदल दिया गया था नियम
बता दें कि, फरवरी में फास्टैग के नियम में बदलाव कर दिया गया था जिसमें कहा गया था कि, अगर जिन लोगों का फास्टैग ब्लैक लिस्ट या उसमें वैलिड बैलेंस नहीं है तो उसको टोल टैक्स के साथ डबल जुर्माना भरना पड़ेगा. लेकिन NHAI ने लोगों को रहा देते हुए इस नियम को खारिज कर दिया था और कहा था कि लोग घर से निकलने से पहले ही अपने वॉलेट को चेक करें कि उसमें बैलेंस है या नहीं और डबल जुर्माना से बच सकते हैं.
अब बिना रिचार्ज भी कटेगा पैसा
अब इस झंझट से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए लोगों के फास्टैग को उनके बैंक अकाउंट से जोड़ने की तैयारी चल रही है. इस सिस्टम के पूरा होते ही लोगों को इस झांझर से छुटकारा मिल जाएगा. जिसमें लोगों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ जोड़ दिया जाएगा ताकि लोगों को उनके फास्टैग में रिचार्ज ना होने के बाद भी टोल प्लाजा पर रुकना ना पड़े.
ऑटो पेमेंट होगा शुरू
वहीं इस सर्विस के शुरू होते ही बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर ऑटो डेविड का सिस्टम लगा दिया जाएगा. जिसकी मदद से लोगों के फास्टैग में रिचार्ज ना होने की वजह से उनके बैंक से या फिर लगे हुए स्मार्ट नंबर प्लेट की मदद से पैसा काट लिया जाएगा जिसकी वजह से लोगों को टोल टैक्स पर रुकना नहीं पड़ेगा.