Fastag Rule Change: तुरंत जान लें फास्टैग के न्यू रूल, नहीं तो 17 तारीख से देना होगा डबल टोल

Fastag Rule Change: क्या आपको पता है कि नए FASTag अब जल्दी ही लागू होने जा रहे हैं. नए नियमों में हाइवों पर दौड़ने वाहनों के लिए कुछ बड़े बदलाव होंगे. इसमें यूजर को अपने FASTag स्टेटस के बारे में ज्यादा सक्रिय होने की आवश्यकता होगी. ऐसा न होने पर FASTag पेमेंट अटक सकता है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. अगर आप हाईवे पर वाहन चला रहे हैं तो टोल प्लाजा से जुड़े नियमों को आसानी से जान सकते हैं, जिससे सब कंफ्यूजन आराम से खत्म हो जाएगा.

NPCI ने 28 जनवरी, 2025 को नियम जारी किया है, जिसे 17 फरवरी को लागू कर दिया जाएगा. 17 फरवरी 2025 से अगर टोल प्लाजा पर टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग को ब्लैकलिस्ट रहा है।फिर टैग रीड करने के मिनिमम 10 मिनट तक ब्लैकलिस्ट रहा है, तो पेमेंट नहीं होने वाला है. यह नया नियम यूजर्स को अपने FASTag स्टेट्स में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो देने में सक्षम रहता है.

FASTag नियम में परिवर्तन से यूजर्स पर क्या होने जा रहा असर

FASTag नियमों में परिवर्तन का सीधा असर यूजर पर पड़ने वाला है. अब आप टोल बूथ पर ब्लैकलिस्टेड FASTag को आखिरी समय रिचार्ज करना लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है. इसके साथ ही आपको फास्टैग टोल के पास पहुंचने पर पहले से ही ब्लैकलिस्टेड है. इसमें तुरंत रिचार्ज करने से पेमेंट नहीं होने वाली है.

जानिए कैसे समझें

आपका FASTag आपके टोल पर पहुंचने से पहले ब्लैकलिस्ट करने का फैसला लिया गया है. टैग पढ़ने के बाद भी ब्लैकलिस्टेड है, तो पेमेंट नहीं होगी. इससे आपसे डबल टोल वसूलने का काम किया जाएगा. इसके अलावा अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है। लेकिन आप टैग को रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट में रिचार्ज करते हैं, तो आपका पेमेंट रिसीव कर दिया जाएगा. इसके अलावा आपसे नॉर्मल चार्ज भी लिया जाएगा.

कैसे ब्लैकलिस्ट स्टेटस को तुरंत करें चेक

इसके लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी.
फिर “Check E-Challan Status” या इसी तरह के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
फिर इस तरह से पता लग सकेगा कि आपका वाहन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं.