आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी ने रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है. मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया. इस सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी ने शादी कर ली है. जिसकी तस्वीरें क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ललित यादव ने रचाई शादी

दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2021 में ललित यादव को 20 लाख रुपये में खरीदा. हालांकि, ये खिलाड़ी अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं है. ललित यादव ने नए आईपीएल सीजन से पहले शादी कर ली है. उनकी पत्नी मुस्कान यादव हैं, जो एक विज्ञान शिक्षिका हैं. ललित और मुस्कान की सगाई साल 2024 जुलाई में हुई थी. जिसके बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lalit Yadav (@lalityadavlamba)

इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

ललित यादव ने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले हैं. बल्लेबाजी करते हुए ललित ने 305 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19 पारियों में 10 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है. पिछले सीजन में ललित को सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें ललित के नाम 951 रन और 17 विकेट हैं.