NPS योजना में फ्राॅड को दिया जा रहा अंजाम, नहीं डूबेगा आपका पैसा

नई दिल्ली: आज के दौर में बड़े पोर्टल पर जैसे सुविधाएं बढ़ती जा रही है वैसे ही आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। साइबर फ्राॅड की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं पहले तो स्कैमर द्वारा ही कमाई पर हाथ साफ किया गया था। लेकिन अब इन लोगों की नजर पेंशन फंड पर भी बनी हुई है। सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली पेंशन स्कीम और अटल पेंशन स्कीम को ये लोग निशाना बनाने के बाद अकाउंट खाली करने में लगे हुए हैं। इन योजनाओं की मदद से ये लोग ठगी को अंजाम देना शुरू करते हैं।

पेंशन फंड एंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथाॅरिटी ने बताया कि स्कैमर्स द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम के अलावा पेंशन स्कीम की फर्जी साइट बनाने के बाद ठगी को अंजाम दिया गया है। पीएफआऱडीए द्वारा एसएमएस काॅल्स, वेबसाइट, ईमेल और मोबाइल ऐप की मदद एनपीएस से संबंधति जानकारी पर भरोसा न करने की बात कही है।

लोगों को इसको लेकर सतर्क किया गया है। पीएफआरडीए द्वारा बताया गया है कि इसकी मदद से पूरा निकालना आसान नहीं रहता है। वहीं इसके द्वारा एनपीएस से संबंधित जानकारी पर भरोसा नहीं करने की बात बोली है। स्कैमर्स जानकारी का लाभ लेने के बाद कुछ पैसा लेकर ही फंड दिलाने का पूरी तरह से वादा कर रहे हैं।

ऐसे फ्राॅड की होगी पहचान

PFRDA ने जानकारी दिया है कि लोग फर्जी ईमेल आईडी और फर्डी साइट बनाने के बाद फ्राड को अंजाम दे रहे हैं। ये दिखने में पूरी तरह से ओरिजिनल लगती है लेकिन इसलिए लोग पूरी तरह से परेशान हो जाते हैं।

एसएमएस के जरिए हो जाएं अलर्ट

PFRDA ने जानकारी दिया है कि आप उनकी ओर से मैसेज केवल पीएफआरडीए के द्वारा ही भेजा जा रहा है। वहीं आपको मैसेज के सब्जेक्ट में एनपीएस और एपीएस लिखना रहता है। नहीं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद रहती है।

आधिकारिक जानकारी जानें

इसके साथ ही आप पीएफआरडीए के अटल पेंशन स्कीम और एनपीएस से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने को लेकर एमएमएस नंबर जारी कर दिया है। वहीं अटल पेंशन योजना को लेकर भी नंबर जारी हुआ है।