रिकाॅर्ड हाई से नीचे हुआ सोने का भाव, जानें कितनी कीमत में हुई गिरावट

नई दिल्ली: पिछले कारोबार में लगातार बढ़ते सोने की कीमत के बाद मंगलवार को गिरावट हो गई है। वैश्विक बाजारों में देखा जाए तो सुस्ती और स्टाॅकिस्टो की बिकवाली के बाद ही दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत गिरने के बाद 88,300 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। 99.5 प्रतिशत वाले सोने की कीमत की गिरावट होने के साथ ही 200 रूपये कम होकर 87,900 पर बनी रही है। इस पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 88,100 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज हो गई है। मंगलवार की चांदी के साथ 900 रूपये सस्ती होने के बाद 96,600 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि पिछले कारोबारी सत्र के साथ इसमें कीमत 97,500 प्रतिग्राम पर बनी हुई है। कारोबारियों के दौरान ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के कांग्रेस में बयान को लेकर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों की बात करें तो अब ब्याज दरों में संभावित कटौती के बाद ही नजर बना लिया है।

सोने की कीमत में हुई बढ़त

सर्राफा संघ के अनुसार 99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने तो सोमवार को 2430 की उछाल होने के बाद 88500 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। पिछले सात कारोबारी सत्रों के दौरान सोने की कीमत में 6.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं देखा जाए तो अभी तक सोना 8,910 रूपये तक महंगा हो गया है।

एलकेपी के कोमोडिटी एक्सपर्ट जतीन त्रिवेदी ने बताया है कि आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़े और पावल के बयान के साथ ही सोने के निवेशकों को लेकर काफी अहम होगा। डाॅलर इंडेक्स अभी 108 अमेरिकी डाॅलर के पास बना हुआ है। वहीं सोने की कीमत में उतार चढ़ाव होने की पूरी उम्मीद है।

वैश्विक बाजार में सोने का हाल

वैश्विक बाजार में सोने की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल डिलीवरी के बाद ही गोल्ड फ्लूयर 2,933 डाॅलर प्रति आउंस पर कारोबार करता दिख रहा है। दिन के कारोबार में यह 34 डाॅलर की बढ़त करने के बाद 2,968 प्रति ओंस पर बना हुआ है। विदेशी बाजारों में चांदी वायदा भी लगभग 1 प्रतिशत गिरने के बाद 32.14 प्रति ओंस पर बन्द हो गया।