Gold Price Update: 1310 रुपये चढ़ा सोने का भाव, ग्राहकों का पसीना निकला, जानें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Update: भारतीय सर्राफा बाजारों (Indian Sarrafa Bazaar) में एक बार फिर सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने से हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी सप्ताह में प्रति दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी (Gold Price Increase) होने से ग्राहकों की जेब का बजट बिगड़ गया. एक सप्ताह के भीतर देश में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) 1310 रुपये बढ़ गई. 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) 1200 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा.

दिल्ली के सर्राफा मार्केट (sarrafa market) में जोरदार खरीदारी से शुक्रवार 24 जनवरी को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत (gold price) 200 रुपये चढ़कर पहली बार 83,000 रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंच गई. घर में किसी शख्स की शादी है तो पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट जान सकते हैं.

इन महानगरों में जानिए गोल्ड का रेट

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) 82570 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold price) 75700 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव (gold price) 75,500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत (gold price) 82420 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold price) 75500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का प्राइस 82400 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

यहां भी जानें गोल्ड का रेट

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड का रेट बढ़कर 75550 रुपये और 24 कैरेट का भाव 82420 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. भोपाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 75600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 82470 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया है.

जयपुर और चंडीगढ़ में 24 कैरेट गोल्ड 82570 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 76700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 82570 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 22 कैरेट का रेट 75700 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.