Gold Price Update: सोना ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, कीमत में बंपर गिरावट, जानें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Update: सोना-चांदी की कीमतों (gold-silver price) में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई. 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड का रेट 400 रुपये तक सस्ता हो गया. अगर आप सोना (gold) खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो फिर यह बढ़िया मौका है, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. वैसे भी शादियों की बेला के चलते सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.

ग्राहक समय रहते सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. कुछ सर्राफा बाजार (sarrafa bazaar) के जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में सोना-चांदी के रेट (gold-silver price) में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है. खरीदारी करने से पहले हम आपको कुछ महानगरों में सोना-चांदी (gold-silver price) की ताजा कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

इन महानगरों में जानिए सोना-चांदी का रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) गिरकर 77,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. यहां 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (silver price) 84180 रुपये प्रति तोला रही. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस (gold price) 77,040 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 84,040 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखा.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 22 कैरेट का रेट 77,040 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 84,040 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. तमिलनाडु की राजधानी कोलकाता में 22 कैरेट का प्राइस 77,040 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 84,040 रुपये प्रति तोतला पर बिकता नजर आया.

जानिए क्या रही चांदी की कीमत?

सर्राफा बाजार में चांदी के रेट में भी मामूली गिरावट होने से ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूरी मिली है. चांदी के रेट में 100 रुपये की गिरावट हुई. चांदी की कीमत 99,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई. इससे पहले चांदी के दाम की बात करे तो 99,400 रुपये रहे थे. अगर आप सोना-चांदी की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. आगामी दिनों में इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं.