Gold Price Update: जनवरी की 1 तारीख से सोना-चांदी के रेट (gold-silver price) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों का भी अब पूरी तरह से बजट बिगड़ गया है. जनवरी से अब तक का हिसाब लगाएं तो सोने के रेट (gold price) में कई हजार रुपये का इजाफा हो चुका है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह बढ़िया मौका हो सकता है.
इसकी वजह की आगामी दिनों में इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को दिनभर सोने की कीमत (gold price) बढ़ने पर रही. 24 कैरेट वाला गोल्ड बढ़ते-बढ़ते 85665 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इस कारोबारी सप्ताह में सोने के रेट और भी बढ़ सकते हैं. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले सभी कैरेट की कीमत जान सकते हैं.
फटाफट जानें सभी कैरेट गोल्ड का रेट
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) 85665 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. 995 प्योरिटी (23 कैरेट) का रेट बढ़कर 85322 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा 916 प्योरिटी (22 कैरेट) का भाव बढ़कर 78469 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
इसके साथ ही 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले गोल गोल्ड का रेट बढ़कर 64269 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) का भाव इजाफे के साथ 50114 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.
चांदी की कीमत
पहले ही दिन सोमवार को चांदी के रेट (silver price) में भी बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. चांदी की कीमत (silver price) बढ़कर 95533 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी है.
मिस्डकॉल से जाने गोल्ड का रेट
जानकारी के लिए बता दें कि सोने का रेट (gold price) जानना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी सहायता से सोने की कीमत (gold price) जान सकते है. 18 और 22 कैरेट सोने के गहनों के रिटेल कीमत 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं. मिस्ड कॉल जाते ही कुछ देर में SMS के जरिए ग्राहकों को रेट्स की जानकारी मिल जाएगी. इससे सब असमंजस के बादल समाप्त हो जाएंगे.