Gold Loan: अगर आप गाड़ी या फिर घर खरीदने की प्लानिंग में हैं, और पैसा पास नहीं तो चिंता की जरूरत नहीं है. क्या आपको पता है कि गोल्ड लोन (gold loan) लेकर अपना खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. गोल्ड या गोल्ड ज्वैलरी गिरवी रखकर लोन (gold loan) ले सकते हैं. आप किसी भी नजदीकी बैंक में गोल्ड bank gold loan) रखकर यह काम कर सकते हैं.
गोल्ड लोन (gold loan) कागजी काम कम होते हैं और आसानी से लोन मिल जाता है. अब यह सबसे अच्छी बात की सोने के दाम सातवें आसमान पर हैं, जिससे गोल्ड गिरवी रखकर ठीक-ठाक रकम मिल जाएगी. मार्केट में दस ग्राम गोल्ड का भाव (gold price) 80 हजार रुपये से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. खरीदारी करने को दांत खट्टे करने पड़ रहे हैं. 5 लाख रुपये के गोल्ड पर आपको कितनी मंथली ईएमआई (emi) चुकानी होगी.आप नीचे कुछ जरूरी बातों को जान सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक में कितनी ईएमआई किस्त
प्राइवेट सेक्टर (private sector) में बड़े बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक (hdfc bank) दो साल के लिए गोल्ड लोन (gold loan) के रूप में 5 लाख रुपये तक की रकम दे रहा है. इस लोन पर बैंक 8.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीना 22,568 रुपये की ईएमआई (emi) चुकानी पड़ेगी. लोन लेना चाहते हैं तुरंत संपर्क कर सकते हैं.
इंडियन बैंक भी दे रहा गोल्ड लोन
जानकर खुशी होगी कि इंडियन बैंक (indian bank) भी 5 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन 2 साल के लिए प्रोवाइड करवा रहा है. यह लोन 8.65 फीसदी की दर से गोल्ड लोन (gold loan) देने का काम कर रहा है. इस पर मंथली किस्त आपको 22,599 रुपये जमा करनी पड़ेगी. यूनिन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india) से आप 2 साल के लिए 5 लाख रुपये का गोल्ड लोन (gold loan) लेते हैं तो 8.7 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज देना पड़ेगा. इस हिसाब से आपको 22,610 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी.
केनरा और पीएनबी से भी मिल रहा गोल्ड लोन
जानकर खुशी होगी कि पंजाब नेशनल बैंक केनरा से भी गोल्ड लोन मिल रहा है. दो साल के लिए 5 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं तो 9.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का भुगतान करना पड़ेगा. इसमें आपका 22,725 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी.
एसबीआई से भी मिलेगा लोन
भारतीय स्टेट बैंक दो साल के लिए 5 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन दे रहा है. इस पर आपको 22,798 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी. यहां आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. गोल्ड लोन कराकर घर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.