Good News: सरकार ने जीता दिल, इन लोगों को हर महीना मिलेगी 5,000 रुपये पेंशन, जल्द करें यह काम

Atal Pension Yojana: हर इंसान अपना बुढ़ापा संवारना चाहता है, जिससे कोई आर्थिक दिक्कत ना हो. अगर आप भी फ्यूचर में आर्थिक संकट खत्म करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर सरकार की शानदार स्कीम से जुड़ सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) किसी वरदान की तरह है. अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) से जुड़कर आप अमीर बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं जो मौका हाथ से ना जाने दें.

इस योजना के तहत हर महीना 5,000 रुपये पेंशन तक देने का प्रावधान है. रिटायरमेंट के बाद आपको मंथली पेंशन का फायदा मिलेगा. लोकप्रिय योजना का फायदा आराम से उठा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. हर महीना 5,000 रुपये पेंश का फायदा कैसे मिलेगा, नीचे आराम से कैलकुलेशन जान सकते हैं, जहां सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

कितने रुपये बचाकर मंथली मिलेगी पेंशन?

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझना पड़ेगा. योजना से जुड़ने के लिए आपकी मिनिमम आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें अगर आप 7 रुपये रोज की बचत करते हैं तो मंथली 210 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. ऐसे में योजना से 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपेय पेंशन का फायदा मिल सकेगा.

मंथली 100 रुपये पेंशन पाने के लिए आपको 42 रुपये महीना का निवेश करना पड़ेगा. योजना में आपको हर 20 साल तक निवेश करना पड़ेगा. योजना से जुड़ने के लिए मिनिमम 18 साल तो मैक्सिमम आयु 40 वर्ष होनी जरूरी है.

18 साल से भी करें निवेश

अगर आप 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) का खाता ओपन कराते हैं तो हर महीना 210 रुपये का निवेश करना पड़ेगा. इस हिसाब से निवेशक को रोजाना 7 रुपये की बचत करनी पड़ेगी. 60 साल की उम्र के बाद हर महीना 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी. सालाना के हिसाब से 60,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे. यह राशि किसी तोहफे की तरह होगी.

कैसे ओपन कराएं खाता?

अटल पेंशना योजना का खाता ओपन कराने के लिए सबसे पहले आपको बैंक जाना पड़ेगा.

इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.

फिर इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करने की जरूरत पड़ेगी.

इसके बाद अटल पेंशन योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा.

फिर फ़ॉर्म में ज़रूरी जानकारी लिखनी पड़ेगी.

इसके बाद नामांकित व्यक्ति को जोड़ने की जरूरत होगी.

फिर सामाजिक योजनाओं और करदाता के तहत पात्रता दर्ज करना पड़ेगा

फिर फॉर्म पर सिग्नेचर कर जमा करें.