PM आवास योजना को लेकर मिली खुशखबरी, सामने मिली ये खास जानकारी

नई दिल्ली: देश में हर गरीब के पास अपना खुद का मकान हो इसके लिए केंद सरकार द्वारा पीएम आवास की शुरूआत हुई थी। इसको 2015 में शुरू किया गया। वहीं पिछले 10 सालों में इस योजना का फायदा कई गरीब परिवारों को नहीं मिला है। वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर दोबारा से सर्वे शुरू करवाया गया है। बिहार में पीएम आवास योजना को लेकर एक सर्वे किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक हसंनपुरा के मुख्यालय सभागार में रविवार को बीडीओ आकाश प्रकाश सिंह की अध्यक्षता के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना पर बैठक की गई। इस बैठक में आवास सहायक, विकास पत्र और पीआरएस ने भाग लिया था। बैठक का मुख्य उद्देश्य होता है कार्यों की पूरी तरह से समीक्षा करना और सर्वेक्षण अभियान की योजना बनाना रखा गया था। बीडीओ के संबंधित अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य में तेजी आने का निर्देश मिला था।

इसके साथ ही 18 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया गया। इसमें विशेष ध्यान एससी और एसटी लाभुकों के सर्वेक्षण में दिया जाना है। इस बैठक के दौरान विभिन्न पंचायतों से संबंधित सर्वेक्षण कार्यों को शेयर किया गया। ताकि इसकी सही तरीके से विश्लेश्ण हो सके।

योजना पर हो रहा सर्वे

बीडीओ ने जानकारी दिया कि पीएम आवास योजना के तहत सर्वेक्षण का काम तेजी से जारी है। इस सर्वेक्षण को 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। वहीं 18 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाना है। इसमें एससी और एसटी वर्ग वालों को पूरी तरह के प्राथमिकता मिलेगी। इस दौरान सभी आवास सहायक और पीआरएस को ये काम करने और सही तरह से पूरा करने का निर्देश दिया।

सर्वेक्षण के जारी हुए आंकड़े

बीडीओ ने जानकारी दिया कि प्रखंड की तरह तरह की पंचायतों में अभी तक 1539 लाभुकों का पीएम आवास योजना के लिए सर्वेक्षण हुआ है। इनमें आपको गायघाट पंचायत में 154, हरपुर कोटवा में 151, मंद्रापाली में 174 और सहुली में 115 और उसरी खुर्द पंचायत में 116 लाभुक शामिल किया गया है।