Google Pixel 8a : गूगल ने लांच किया एक बेहतरीन AI तकनीक से लैस कैमराफोन , जाने डिटेल्स

Google Pixel 8a : Google स्मार्टफोन कंपनी ने स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया , जो कि एक बेहतरीन कैमरा फीचर फोन के साथ साथ बेहतर AI तकनीक भी साथ में लाता है , इसके सभी फीचर्स और डिजाइन बनावट को आइए चर्चा करते है …..

Google Pixel 8a की फीचर्स और बनावट : 

Google Pixel 8a की स्क्रीन ग्लास की है, रियर पैनल प्लास्टिक का और फ्रेम एल्यूमीनियम का है। Pixel 8a के साथ IP67 की रेटिंग मिली है और इसका कुल वजन 188 ग्राम है। फोन के साथ 6.1 इंच की सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है और पैनल OLED है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। Pixel 8a के साथ Tensor G3 प्रोसेसर है।

Google Pixel 8a की नेटवर्क और कनेक्टिविटी:

इस फोन में सर्किल टू सर्च, एआई मैजिक एडिटर, ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे। फोन में 8 जीबी LPDDR5x रैमा और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 के साथ ब्लूटूथ 5.3, NFC, USB Type-C और जीपीएस का सपोर्ट है। फोन में ई-सिम के अलावा फिजिकल सिम का भी सपोर्ट है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट दोनों दिया गया है।

Google Pixel 8a की बैटरी लाइफ :

इस स्मार्टफोन में 4492mAh की बैटरी है जो कि 18W की वायर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी है।

Google Pixel 8a की कीमत :

इस डिवाइस को भारत में 128 GB और 256 GB की स्टोरेज में पेश किया गया है। दोनों मॉडल के साथ 8 GB रैम मिलेगी। 128 GB वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 256 GB की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। Pixel 8a को एलॉय, बे, ऑब्सडियन और पोरसिलेन कलर में पेश किया गया है।