Google Pixel 9 Pro : गूगल का स्मार्टफोन की दुनिया में एंट्री ने एक नया क्रांति लेकर आया , गूगल अपने स्मार्टफोन में खास कैमरा के लिए जाना जाता है , इसी क्रम में गूगल ने एक बहुत ही बेहतरीन कैमरा फोन Google Pixel 9 Pro लॉन्च किया है , आइए जानते है इसके तमाम फीचर्स और कीमत के बारे में……
Google Pixel 9 Pro का डिजाइन और बनावट :
सबसे पहले बात डिजाइन की. फोन की डायमेंशन 152.8 x 72 x 8.5 mm है और इसका वजन लगभग 200 ग्राम है. डिजाइन की बात करें तो यह एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है. यह एल्युमिनियम 100 प्रतिशत रिसाइक्ल्ड कंटेट से बना हुआ है. फ्रंट के साथ-साथ इसका बैक भी ग्लास फिनिशिंग के साथ आता है. फ्रंट और रियर ग्लास गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आते है. हाथों के निशान छपने से बचाने के लिए इस पर फिंगरप्रिंट-रजिस्टेंस कोटिंग की गई है. एक ई-सिम और एक नैनो सिम समेत यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है. वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है.
साथ ही अगर Google Pixel 9 Pro की आंतरिक बनावट की बात करे तो, इसमें गूगल टेन्सर G4 (4nm) चिपसेट से लैस प्रॉसेसर का उपयोग किया गया है , जो कि एंड्रॉयड 15 को आसानी से सपोर्ट कर लेता है । इस स्मार्टफोन में 4700 mAh की बैटरी लाइफ मिलती है ।
यूजर्स के लिए एक चीज बहुत ही ज्यादा निराश करती है कि इस फोन में हमें चार्जर एडेप्ट नहीं मिलता है, इसे अलग से खरीदना पड़ेगा।
Google Pixel 9 Pro का कैमरा की बनावट :
कैमरा आजकल फोन की बड़ी पहचान बन गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 50 MP का है. इसके अलावा एक 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP का ही अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो मल्टी-जोन लेजर AF, LED फ्लैश, पिक्सल शिफ्ट, अल्ट्रा-HDR, बेस्ट टेक और जूम इनहैंस आदि से लैस है. बात जब वीडियो की आती है तो यह 30fps पर 8K वीडियो शूट कर सकता है.वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए में 42MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा हुआ है. यह HDR और पेनोरमा मोड को सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरा से 30/60fps पर 4K वीडियो शूट किया जा सकता है।
Google Pixel 9 Pro का कीमत :
अब बात कीमत की. कीमत की बात करें तो Google Pixel 9 Pro के 16 GB RAM और 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब ₹1,09,999 है. अगर आप HDFC Bank Credit Card EMI पर लेते हैं तो ₹10000 तक की छूट मिल सकती है. वहीं, Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदने पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा. इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है।