Google Pixel Fold 2 : Google भी अब स्मार्टफोन की ग्लोबल दुनिया के अपना अलग पहचान बनाते जा रहा है , स्मार्टफोन कंपनी गूगल ने हाल ही के दिनों के अपना फिर से एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel Fold 2 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है अब यह फोन कब लॉन्च होगा क्या कीमत होगी आइए जानते है ……
Google Pixel Fold 2 की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :
बताया जा रहा है कि , इस बार गूगल के इस फोल्डेबल फोन में कुछ तगड़े अपडेट होनेवाले है, इस स्मार्टफोन के टेंसर G 4 चिपसेट से लैस होगा , साथ ही इसका प्रोटोटाइप टेस्टिंग भी की जा रही है ।गल के पहले फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold में 2092 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 5.8 इंच का ओएलईडी फुलएचडी+ प्राइमरी डिस्प्ले है। जबकि सेकेंडरी स्क्रीन 7.6 इंच ओएलईडी और 2208 x 1840 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो नए पिक्सेल फोल्ड पर इंटरनल डिस्प्ले 7.6 इंच की तुलना में 7.9 इंच का हो सकता है।वहीं इसके कवर स्क्रीन को 5.8 इंच से बढ़ाकर 6.4 इंच किया जा सकता है।
Google Pixel Fold 2 का लॉन्च टाइमलाइन :
गूगल कंपनी अपना हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर मॉड्यूल की लॉन्चिंग सितम्बर या अक्टूबर माह में करती है , इससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि , यह स्मार्टफोन अक्टूबर के महीने में लॉन्च होने का पूरा संभावना है ।
Google Pixel Fold 2 का संभावित कैमरा क्वालिटी:
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें ओआईएस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 10.8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10.8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए प्राइमरी तथा सेकेंडरी दोनों स्क्रीन पर कैमरा लेंस हैं। बाहरी डिस्प्ले पर 9.5 मेगापिक्सल लेंस और अनफोल्ड स्क्रीन पर 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
Google Pixel Fold 2 की बैटरी लाइफ:
इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 4821 mAh की बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा।
Google Pixel Fold 2 की कीमत :
Google के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 1,45,000 रुपया की संभावना है ।