Perfume Lagave Chunni Mein गाने पर गोरी नागोरी ने काट दिया बवाल, फैंस हुए बेकाबू, जमकर बरसे नोट

Haryanvi Dance Video: उत्तर भारत में अधिकतर युवाओं को सपना चौधरी का डांस बहुत पसंद आता हे. वैसे कहने के लिए तो इस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी भी कमाल करने का काम करती हैं. हम आपको किसी और नहीं बल्कि गोरी नागोरी के डांस के बारे में ही बताने जा रहे हैं.

गोरी नागोरी के चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं जिनकी चाहत में हर किसी का दिल दीवाना बना रहता है. सपना चौधरी के बाद हरियाणवी जगत में गोरी नागोरी को ही लोकप्रिय माना जाता है. इसकी वजह कि उन्होंने बिग बॉस के मंच पर भी अपनी छाप छोड़ी है.

बिग बॉस के मंच से ही उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगे जिनके यूट्यूब वीडियो पर हर कोई आपा खो बैठता है. इस बीच गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि क्वीन एक दम बवाल लटके-झटके अपने अंदाज से पागल बनाने का काम कर रहीं है.

गोरी नागोरी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड

गोरी नाोगरी का डांस वीडियो दर्शकों की पहली पंसद बन रहा है. झिलमिलाती रोशनी, चोली और लहंगे में गोरी नागोरी कातिलाना अदाएं बिखेरतीं दिख रही हैं. डांसर परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाने पर बवाल मचाती दिख रही हैं. यह वीडिया मात्र 3.38 मिनट का बताया जा रहा है. इसे मीणा म्यूजिक यूट्यूब चैपर अपलोड़ किया गया है.

इस वीडियो को अब तक करीब पौन चार से ज्यादा लोग देख सकते हैं. 40 से अधिक लो इस वीडियो पर कमेंट भी कर चुके हैं. आपने यह वीडियो नहीं देखा तो फैंस की भी दीवानी होती जा रही है. गोरी नागोरी के इससे पहले भी यूट्यूब वीडियो धमाल मचाने का काम चुके हैं. वैसे भी गोरी नागोरी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिन्हें हरियाणवी इंडस्ट्री में सेकेंड क्वीन के तौर पर देखा जाता है.