Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi industry) में अब सपना चौधरी (sapna choudhary) को गोरी नागोरी (gori nagori) भी टक्कर देती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि इस क्वीन को देखने के लिए लोगों में बना रहता है. गोरी नागोरी (gori nagori) कार्यक्रम में जब पहुंचती हैं तो उनके चाहने वाले बेकाबू हो जाते हैं, जिनकी चाहत में लोग दीवाने बने रहते हैं.
आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई पागल और दीवाना बना रहता है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो फिर कुछ नहीं देखा, जिनकी चाहत में हर कोई आपा खो बैठता है. इस बीच गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाका मचाता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagor हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं. गोरी नागोरी (gori nagori) घाघरा और चोली में क्यूट दिख रही हैं. जिनके चाहने वाले भी साथ-साथ नाचने को मजबूर हो रहे हैं.
गोरी नागोरी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड
युवाओं की चहेती बनीं गोरी नागोरी (gori nagori) का यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म पर तहलका मचाता दिख रहा है, जिनके चाहने वाले बड़ी संख्या में नजर आते हैं. छम-छम गाने पर गोरी नागोरी (gori nagori) का कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है. वायरल वीडियो को लोग देखते नहीं थक रहे हैं. यह वीडियो 2:45 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसे 3 साल पहले अपलोड किया गया है. अब तक 13 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं, जिनका कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है.
लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी (gori nagor) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर सभी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी के लटके-झटके देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. एक फैंस ने तो उनकी तुलना सपना चौधरी से कर दी है. दूसे यूजर्स ने लिखा कि भाई गोरी नागोरी का रुतबा भी सपन चौधरी की तरह बढ़ता जा रहा है जिनका कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा.