Delhi Elections 2025: दिल्ली में आप या बीजेपी में किसकी बनेगी सरकार? सट्टा बाजार में हो गया बड़ा ऐलान

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) का शोर गुल इन दिनों चरम पर है, जिसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जोर आजमाइश का दौर जारी है. यह चुनाव जहां आप के विकास दावों पर मुहर लगाए तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस (bjp and congress) की भी साख का सवाल होगा. सभी राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन असल पिक्चर तो 8 फरवरी को नतीजों में निकलकर सामने आएगी. इस बीच सट्टा बाजार (satta bazaar) भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

सट्टा बाजार (satta bazaar) में भी सरकार बनाने के आंकड़े लगाए जा रहे हैं. सट्टा बाजार (satta bazaar) की मानें तो एक बार फिर दिल्ली आप के हाथों में जा सकती है. हालांकि आप को सीटों का नुकसान का भी दावा किया जा रहा है. यह आंकड़े फलोदी और महादेव सट्टा बाजार (phalodi and mahadev satta bazaar) में लगाए जा रहे हैं. किस सट्टा बाजार (satta bazaar) में कितनी सीटों की बात की जा रही है, यह सब नीचे जान सकते हैं.

महादेव सट्टा बाजार में किसकी बन रही सरकार?

रिपोर्ट्स के अनुसार, महादेव सट्टा बाजार में साफ तौर पर आप को बहुमत मिलता दिख रहा है. आप को सीटों के नुकसान का अनुमान जताया गया है. महादेव सट्टा बाजार के अनुसार, 38 से 40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यह बहुमत के जादुई आंकड़े 36 सीटों से ज्यादा है. बीजेपी सत्ता से दूर रहेगी, लेकिन सीटों में बंपर उछाल होने का अनुमान जताया जा रहा है. इस बार बीजेपी को 25 से 30 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को मात्र 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

केजरीवाल की सीटों में बंपर गिरावट का अनुमान

फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो दिल्ली में एक बार फिर आप की सरकार बन सकती है. आप को 37 से 39 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. बीजेपी को 25 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस केवल 3 सीटों पर सिमट सकती है. साल 2020 में आप को 62 सीट मिलीं थीं. इससे पहले साल 2015 में आप को 67 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी, जबकि बीजेपी 3 और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी.

सभी दलों ने झोंकी ताकत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए आप के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस ने भी प्रचार में काफी बढ़ोतरी कर दी है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी की तरफ से खुद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित और और सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. कांग्रेस के भी तमाम स्टार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

बीजेपी को पहले के मुकाबले अधिक सीटें मिलेंगी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह सकती है। हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं, जनता का समर्थन किसको मिलेगा, यह सब मतदान के बाद नतीजे आने पर ही स्पष्ट होगा? सट्टा बाजारों के अनुमान पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। देखने वाली बात होगी कि 8 फरवरी को इन सट्टा बाजारों के अनुमान कितने सटीक साबित होंगे?