नई दिल्ली: रिटायरमेंट के बाद पेंशन ही लोगों का सहारा माना जाता है। वहीं दूसरी तरफ क्वालिटी लिविंग को लेकर कई बार तो पेंशन का अमाउंट भी कम पड़ने लग जाता है। इस दौरान पहले आपको सही तरह से प्लानिंग करना चाहिए। अगर आप भी पेंशन अमाउंट बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो सरकार की एनपीएस स्कीम का लाभ ले पाएंगे। इसकी मदद से आपको रिटायरमेंट के बाद भी एक लाख रूपये या फिर उससे अधिक पेंशन का लाभ मिल जाएगा। हम आपको एनपीएस स्कीम की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
एनपीएस स्कीम को 2004 में किया शुरू
भारत सरकार द्वारा एनपीएस स्कीम को 2004 में शुरु किया गया। 2009 के दौरान निजी सेक्टर से संबंधित लोगों को इसमें शामिल किया। इसमें नाम से जाहिर हो रहा है कि ये पेंशन स्कीम है जिसकी मदद से आप रिटायरमेंट में बचत की योजना बनाते हैं। इस योजना में सबसे खास बात ये है कि कर्मचारी और एम्पलायर दोनों को ही कंट्रीब्यूशन में टैक्स बेनेफिट के अलावा मार्केट बेस्ड रिटर्न शामिल हुआ है।
एनपीएस में दो तरह के होते हैं अकाउंट
इस स्कीम के तहत दो तरह के अकाउंट रहते हैं। टियर 1 की बात करें तो इसमें अकाउंट खुलवाना जरूरी होता है और इसमें जितनी भी राशि को जमा करते हैं आप उस समय के पहले जिसका मतलब है रिटारमेंट तक आप राशि नहीं निकाल सकते हैं। वहीं इस दौरान टीयर 2 अकाउंट को टीयर 1 अकाउंट खोला जा सकेगा। इसमें आप अपनी जमा करवाते हैं तो जब चाहे आप उसको आसानी से निकाल पाएंगे।
एनपीएस अकाउंट होने की वजह से इसको देश में ककही भी चहा पाएंगे। रिटायरमेंट होने के बावजूद आप खाता को बन्द करती ही उसमें से 60 फीसदी हिस्सा निकाल पाएंगे। वहीं आप बचे हुए पैसों की मदद से एन्युटी प्लान को खरीद पाएंगे। इसके मुताबिक बीमा कंपनी को एकमुश्त पैसा दिया जा रहा है और उसके बदले में आपको हर महीने पेंशन मिल रही है।