2 लाख रुपये की रेंज में जबरदस्त माइलेज देने वाली शानदार बाइक्स ; जिसमे Bullet 350, पल्सर और यामाहा के मॉडल शामिल

अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में है जो 2 लाख के बजट में बेहतरीन माइलेज दे तो ऐसी कई बाइक मार्किट में मौजूद है जिसमे आपको बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ दमदार इंजन और स्टाइलिश डिज़ाइन भी मिल जाता है।

यामाहा MT15 V2

यामाहा MT15 V2 बाइक के बाड़े में बात की जाए तो यह बाइक जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,69,050 से शुरू होती है और अगर इसकी माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 48 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसी फीचर्स भी दी गयी है। यह बाइक आपको 8 कलर में मौजूद है जिससे आपको कलर के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इस बाइक में 155 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 13.5 kW की पावर और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

पल्सर N160

पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह बाइक ₹1,33,485 की कीमत से शुरू होता है। इस बाइक में 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230 mm रियर डिस्क ब्रेक जैसे खास फीचर्स भी दी गई है। अगर इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 51.6 kmpl की माइलेज देता है। बजाज पल्सर N160 में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर SOHC, 2-वॉल्व इंजन मिलता है जो 8,750 rpm पर 11.7 kW की पावर और 6,750 rpm पर 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

टीवीएस अपाचे RTR160

टीवीएस अपाचे RTR160 की एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह बाइक ₹1,20,000 की कीमत से शुरू होता है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और ARAI प्रमाणित माइलेज जैसे खास फीचर्स भी दी गई है। अगर इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 61 kmpl की माइलेज देता है। इसमें SI, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SOHC इंजन मिलता है, जो 8,750 rpm पर 11.8 kW की पावर और 7,000 rpm पर 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह बाइक ₹1,73,562 की कीमत से शुरू होता है। इस बाइक में क्लासिक डिज़ाइन ले साथ-साथ दमदार इंजन दिया गया है और रेट्रो लुक जैसा शानदार फीचर्स भी शामिल है। गर इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 35 kmpl की माइलेज देता है। इसमें 349 cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100 rpm पर 14.87 kW की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क देता है।