WPL का तीसरा मुकाबला जो की 16 फेरवरी को यूपी और गुजरात के बीच वडोडरा के कोतम्बी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले ने यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाया और गुजरात ने इस टारगेट को मात्र 18 ओवर में पूरा कर जीत हासिल की।
मैच पे एक नजर
इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यूपी वारियर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन 9 विकेट खोते हुए बनाया। रनो का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुवात काफी खराब रही। बेथ मूनी और हेमलथा दोनों शून्य के स्कोर पे आउट हो गयी। टीम की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबजी करने उतरी टीम की कप्तान ऐश्ले गार्डनर जिन्होंने मात्र 32 गेंदों से 52 रन बना दिए और मैच को 18 ओवर में चेज कर लिया। शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के चलते एश्ले गार्डनर को इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया।
गुजरात की गेंदबाजी
गुजरात के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। टीम की तरफ से प्रिया मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। प्रिया मिश्रा ने इस मुकाबले में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ,ताहिला मैग्राथ और ग्रेस हैरिस का विकेट लिया। गार्डनर और डोटिन को भी 2-2 विकेट मिले इसके अलावा काशवी गौतम ने 1 विकेट लिया।
गुजरात की बल्लेबजी
अगर गुजरात की बल्लेबाजी की बात की जाए तो लौरा वोल्वार्ड्ट ने 24 गेंदों से 22 रन बनाया जबकि बेथ मूनी और हेमलथा दोनों शुन्य के स्कोर पे आउट हो गई। एश्ले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों से 52 रन बनाए। हरलीन देओल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों से नाबाद 34 रन बनाया और डैंड्रा डोटिन ने 18 गेंदों से नाबाद 33 रनो की पारी खेली।
यूपी की बल्लेबाजी
इस मुकाबले में यूपी के तरफ से दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों से 39 रन बनाई और उमा छेत्री ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाया। इसके अलावा टीम की तरफ से किसी ने कुछ खास बल्लेबजी नही की और टीम 20 ओवर में मात्र 143 रन बना पाई
यूपी की गेंदबाजी
यूपी की तरफ से इस मुकाबले में एक्लेस्टोन को 2 विकेट मिला इसके अलावा ग्रेस हर्रिस और ताहिल मॅक्ग्राथ को 1-1 विकेट मिला।