Gupt Navratri Upay: माघ महीने के शुक्ल पक्ष को प्रतिपदा तिथि के साथ ही गुप्त नवरात्र कि भी शुरुआत हो जाएगी। इन खास दिनों में माता रानी कि विधि विधान से नौ दिन पूजा पाठ कि जाती है। बताते चलें कि ये नवरात्र माघ महीने के शुक्ल पक्ष में दिनांक 30 जनवरी से शुरू होकर के 7 फरवरी को समाप्त हो जाएंगे। बताते चलें कि सनातन धर्म में मनाए जाने वाला ये नवरात्र साल भर में चार बार आता है।
ऐसे में जानिए कि मेष राशि से लेकर के मीन राशि के जातकों को किस तरह का उपाय करना चाहिए:
मेष : मेष राशि के जातकों को नवरात्र के दिन तक़रीबन 9 बालिकाओं को मिठाई संग लाल रुमाल को भेंट में देना चाहिए। ऐसा करने से माता रानी कि कृपा भी मिलेगी और सफलता हासिल होगी।
वृषभ: वृषभ राशि के जातक नवरात्र के 9 दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें। जीवन से जुड़ी कई समस्याएं और दिक्क़तें दूर हो जाएंगी।
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को लाल चुनरी और लाल चूड़ियों को माता रानी को भेंट करना चाहिए।
कर्क: कर्क राशि के जातकों को करीब 9 – 11 गरीब बच्चों एवं बच्चियों को खीर और पूरी खिलानी चाहिए। साथ ही इच्छानुसार पैसे या कपड़े भी देना चाहिए।
सिंह: सिंह राशि के जातक ना दुर्गा जी को लाल कपड़े में लपेटकर नारियल चढ़ा दें। जीवन में से हर तरह कि नकारात्मकता और आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।
कन्या: कन्या राशि के जातकों को नौ दिन सुबह और शाम को घी का दिया जलाकर दुर्गा जी का पाठ करना चाहिए, ताकि शुभता कि घर के भीतर प्राप्ति हो।
तुला: तुला राशि के जातकों को अलग अलग तरह कि परेशानियों और समस्यायों से निजात पाने के लिए नारियल माता के मंदिर चढ़ाकार, बचे हुए नारियल को गरीबों में दान कर देना चाहिए।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों को घी का दीपक सुबह शाम जलाकर माता के द्वार में रखना चाहिए। वहीं, माता रानी को लाल चुनरी भी चढ़ा सकते हैँ।
धनु: धनु राशि के जातकों को 3 नारियल के फल पीली चुनरी के संग माता को चढ़ा देना चाहिए।
मकर: मकर राशि के जातकों को माता जी में प्रतिदिन 7 दिन लौंग और पान के पत्ते जरूर चढ़ाना चाहिए।
कुम्भ: कुम्भ राशि के जातकों को सुख समृद्धि कि प्राप्ति के लिए पूरे नौ दिन दुर्गा माँ के पाठ को करना चाहिए।
मीन : मीन राशि के जातकों को श्रृंगार का सामान भी जरूर चढ़ाना चाहिए।