IND vs ENG : हर्षित राणा को मिला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका … कोहली हुए बहार: दो खिलाडियों ने किया डेब्यू

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी बेहतर परफॉर्मेंस करने के बाद वनडे मैच खेलने के लिए उतर चुकी है। तीन मैचों का यह वनडे सीरीज है इसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम ने कुछ बदलाव किया है। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया और विराट कोहली चोटिल होने के कारन टीम से बाहर रहे।

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने किया वनडे डेब्यू

भारत बनाम इंग्लैंड के पहले मुकाबले में हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को वनडे कैप दिया और मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को वनडे कैप दिया। हर्षिता ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कनेक्शन सब्सीट्यूट रूल के तहत अपना डेब्यू मैच खेला था जिस मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई।

कोहली चोट के कारण बाहर

भारत बनाम इंग्लैंड के पहले वनडे मुकाबले से विराट कोहली चोटिल होने के कारन बाहर रहे। विराट कोहली अभ्यास के दौरान सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई ने पुष्टि की कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और उन्हें एहतियातन आराम देने का फैसला किया गया।

इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड की प्लेयिंग 11

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंग्लैंड की भारत में प्रदर्शन की बात की जाए तो कुल 10 वनडे सीरीज खेले गए हैं जिसमें भारत ने 7 जीता और इंग्लैंड ने मात्र 1 सीरीज जीता है और दो सीरीज ड्रॉ हो गई थी। वही भारत वर्सेस इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो कुल वनडे सीरीज 20 खेले गए हैं जिसमें भारत ने 11 सीरीज जीता है और इंग्लैंड ने 7 सीरीज जीता है और दो सीरीज ड्रॉ रही थी।

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों का सीरीज खेला जा रहा है जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जा रहा है वहीं दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जायगा और आखरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायगा।