Haryana Government News: मार्च में होने वाली विभिन्न विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी, दो शिफ्ट में होंगे पेपर, यहां देखें शेड्यूल

Haryana Government News: हरियाणा सरकार ने मार्च में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 19 से 26 मार्च तक होंगी। परीक्षाएं सुबह और शाम को होंगी। सभी परीक्षाएं सार्थक राजकीय एकीकृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-12ए, पंचकूला में होंगी।

ये परीक्षाएं 19 मार्च को होंगी

आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए, विषय (अपराध कानून) का पेपर 19 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और विषय (आबकारी कानून) का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

आबकारी एवं कराधान विभाग का विषय (संबद्ध कर) का पेपर 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा विषय (बिक्री कर कानून) का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। आबकारी एवं कराधान विभाग का विषय (बुक कीपिंग) का पेपर 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा विषय (कम्प्यूटर ऑपरेशन) का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। ये परीक्षाएं 22 मार्च को होंगी।

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सहायक आयुक्त (एसी), अतिरिक्त सहायक आयुक्त (ईएसी) और ईएसी तथा तहसीलदार पद के अभ्यर्थियों के लिए क्रिमिनल लॉ का प्रथम पेपर, वन विभाग का वन कानून, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप वन पेपर तथा वन्य जीव संरक्षण विभाग के लिए अकाउंट्स एवं विभागीय नियम पेपर 22 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे।

पेपर दो शिफ्ट में होंगे

इसी दिन सहायक आयुक्त (एसी), अतिरिक्त सहायक आयुक्त (ईएसी) और ईएसी तथा तहसीलदार पद के अभ्यर्थियों के लिए सिविल लॉ पेपर तथा वन विभाग के लिए लैंड रेवेन्यू पेपर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य विभाग के लिए विभागीय नियम पेपर तथा पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के एसडीओ के लिए पीडब्ल्यूडी स्पेसिफिकेशन पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे।

इसी प्रकार, एसी, ईएसी और ईएसी तथा तहसीलदार पद के उम्मीदवारों के लिए क्रिमिनल लॉ का दूसरा पेपर, वन विभाग के लिए प्रक्रिया और लेखा तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप-1 पेपर-बी की परीक्षा 23 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसी दिन एसी, ईएसी और ईएसी तथा तहसीलदार पद के उम्मीदवारों के लिए वित्तीय नियमों का पेपर तथा वन विभाग के लिए हिंदी का पेपर, सहकारिता विभाग के लिए लेखा पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के एसडीओ के लिए डिजाइन पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।