Haryanvi Dance Video: हरियाणवा इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में अब कई ऐसी क्वीन हैं जिनके चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं. कहने के लिए तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी जगत में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सपना के अलावा भी कई धाकड़ क्वीन धमाल मचाने का काम कर रही हैं, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ पागल हो जाती हैं.
आज हम आपको Gori Nagori के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं जिन्हें देख हर किसी का दिल दीवाना हो जाता है. Gori Nagori की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सिलेब्स से कम नहीं है. आप देख सकते हैं कि Gori Nagori का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं, Gori Nagori के चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं. डांसर टाइट सूट में एकदम क्यूट दिख रही हैं. वे लोकप्रियता में सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आती हैं. आपने उनका यह डांस वीडियो नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Gori Nagori के ऊपर जमकर बरसे नोट
हरियाणवी इंडस्ट्री में Gori Nagori धमाल मचाने का काम कर रही हैं, जिनके लटके-झटके हर किसी को पागल बनाती दिख रही हैं. Gori Nagori का डांस वीडियो आपने देख लिया तो सच में पागल हो जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपका दिल धड़क जाएगा. गोरी नागोरी के डांस वीडियो को अब तक 6 लाख बार से अधिक देखा जा चुका है.
यह वीडियो एक साल पहले अपलोड किया गया है. अब तक 45 लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि Gori Nagori ने बिग बॉस के मंच पर चढ़कर अपने डांस से अलग छाप छोड़ी है. अब उनके चाहने वाले देश ही नहीं विदेशों में भी खूब हैं.