Haryanvi Song: सपना चौधरी का रुतबा खत्म, गोरी नागोरी ने हिलाया ऐसे बदन कि बूढ़ों का फिसला दिल

Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) के अलावा गोरी नागोरी भी हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में पागल और दीवाना बनाता दिख रही हैं. उनके चाहने वाले भी सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह बड़ी संख्या में हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. गोरी नागोरी (gori nagori) जब मंच पर आती हैं तो उन्हें देखने को लोगों की भीड़ आपा खो बैठती है.

आप देख सकते हैं गोरी नागोरी (gori nagori) के चाहने वाले हजारों में नहीं बल्कि लाखों और करोड़ों में हैं, जिनकी चाहत हर जगह खूब है. उनके फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब लाइक किए जाते हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस लीडियो में गोरी नागोरी (gori nagori) मंच पर डांस करती दिख रही हैं. जिनके साथ-साथ फैंस भी नाचने को मजबूर हो रहे हैं. आपने उनके लटके-झटके नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा. गोरी नागोरी (gori nagori) के वायरल वीडियोज से जुड़े अपडेट नीचे जान सकते हैं.

गोरी नागोरी ने मचाया गर्दा

गोरी नागोरी (gori nagori) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें क्वीन बवाल मचाती दिख रही हैं, जिसे देखकर आपका दिल दीवाना हो जाएगा. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी ले फोटो ले गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं जिनके चाहने वाले भी साथ-साथ नाच रहे हैं. लहंगा और चोली में गोरी नागोरी (gori nagori) बहुत ही क्यूट दिख रही हैं. एक फैंस तो उनके साथ-साथ नाचने रहा है. इतना ही नहीं लोग भीड़ में खड़े होकर भी ठुमके लगाते हुए सीटी मार रहे हैं.

बार-बार देखा जा रहा वीडियो

गोरी नागोरी (gori nagori) का डांस वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसे लोग देखते नहीं थक रहे. अब तक इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो 2 साल पहले अपलोड किया गया है. फैंस तरह-तरह से कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं जिनकी खूबसूरती पहली पसंद बनी हुई है. गोरी नागोरी ने इससे पहले भी जमकर डांस कर धमाल मचाने का काम किया है, जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना हो जाता है.