मात्र ₹897 हर महीने की खर्च पर बेटे को सरप्राइस दें Hero की गजब की ई-साइकिल, रेंज भी बेहतरीन

 

Hero Lectro H3: अगर आपका बेटा हर रोज 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने स्कूल, कॉलेज जा क्लास जाता है और उसे बस ट्रेन या ऑटो का सहारा लेना पड़ता है. तो इस झंझट से उसे छुटकारा दिलाने के लिए आप केवल हर महीने 897 खर्च करके 30 किलोमीटर का रेंज कर करने वाली हीरो की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल गिफ्ट कर सकते हैं. आइए देख लेते हैं क्या कुछ खास है इस इलेक्ट्रिक साइकिल में?

25km/hr की है टॉप स्पीड

हीरो इलेक्ट्रिक की इस इलेक्ट्रिक साइकिल को बेहतर माइलेज देने के लिए एक पावरफुल 0.21kwh लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ 250w बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है. जिसकी मदद से यह साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक बार के फुल चार्ज में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसे आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं.

मिलता है चेन ड्राइव सिस्टम भी

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं जैसे कि, इसमें चैन ड्राइव सिस्टम जिसकी मदद से आप बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद भी इसे चला सकते हैं और इसमें डिजिटल एलइडी लाइट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पुश बटन स्टार्ट जैसे खास फीचर दिए गए हैं.

ब्रेकिंग सिस्टम भी जबरदस्त

Hero Lectro H3 इलेक्ट्रिक साइकिल को बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ते हुए इसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. जबकि सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ Rigid Aerodynamic Fork दिया गया है.

क्या 897 रुपए का EMI प्लान?

Hero Lectro H3 इलेक्ट्रिक साइकिल की ऑन रोड प्राइस 30, 910 रुपए है. लेकिन अगर इसे आप अभी खरीदने हैं तो ₹3000 की डाउन पेमेंट के साथ हर महीने 897 रुपए का कि पूरे 3 साल यानी 36 महीने तक जमा करना होगा या फाइनेंस प्लान आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शोरूम पर जाकर देख सकते हैं.