Champions Trophy का इतिहास, पहली बार कब खेला गया ये टूर्नामेंट, ; क्यों चैंपियन ट्रॉफी में होती है 8 टीमें

चैंपियन ट्रॉफी जो कि पिछले 27 सालों से खेला जा रहा है जिसमें अब तक कुल सात टीमों ने यह ट्रॉफी जीत चुकी है। चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट जो की वर्ल्ड कप से कम नहीं है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की बड़ी-बड़ी टीमें भाग लेती है। चैंपियन ट्रॉफी 2025 जो की 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। यह टूर्नामनेट नौवीं बार आयोजित हो रहा है। अब तक 8 चैंपियन ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रलिया ने 2-2 बार इस टूर्नामनेट को अपने नाम किया है।

कब हुई चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में की थी। चैंपियन ट्रॉफी पहले लेकिन इसे पहले नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। पहली बार 1998 में नॉकआउट ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था और उसके बाद 2000 में यह टूर्नामेंट दुबारा आयोजित किया गया तब नॉकआउट ट्रॉफी के नाम को बदल कर चैंपियन ट्रॉफी रख दिया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने एक-एक बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

क्यों होती है सिर्फ 8 टीमें

जैसा की पहले इस टूर्नामेंट का नाम नॉकआउट ट्रॉफी था और इसकी शुरुवात ICC ने 1998 में की थी। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार से बनाया गया था जिसमे पहला मैच ही क्वार्टरफाइनल था। सबसे पहले इस टूर्नामेंट में जब इसका नाम नॉकआउट ट्रॉफी था तब 9 टीमें भाग ली थी लेकिन प्रीलिमिनरी मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर क्वार्टरफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था। उसके बाद इस टूर्नामेंट का नाम नॉकआउट ट्रॉफी से बदल कर चैंपियन ट्रॉफी रख दिया और इस टूर्नामनेट में केवल 8 टीमें का ही फॉर्मेट जारी रहा । मौजूदा फॉर्मेट के हिसाब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वो 8 टीमें क्वालीफाई होती हैं, जो ODI वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में पहले 8 स्थानों पर रहती हो।

इस बार का चैंपियन ट्रॉफी

इस बार का चैंपियन ट्रॉफी जो की 19 फरवरी से खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जो की 9 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा है और भारतीय टीम अपना सभी मुकाबला दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप ए और ग्रुप बी। ग्रुप ए में भारत ,पाकिस्तान ,न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसे टीम में शामिल है वही ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड , साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसे टीमें शामिल है।