होली में धमाल कर देंगे ये 3 स्पीकर्स , फिलहाल मिल रहा है भारी डिस्काउंट

होली आने में अब बस चंद दिन ही बचे है , ऐसे में अगर आपका भी प्लान होली में एकदम धमाल मचा देने का है तो , आपको एक स्पीकर वूफर होना बहुत ही जरूरी हो जाता है , ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है ऐसे बेस्ट स्पीकर्स जो आपके होली को बना देंगे और भी खास, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इसपर फिलहाल अमेजन से खरीदने पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है,अगर आप भी इन स्पीकर्स के साथ बनाना चाहते है अपने होली को और भी खास तो जाने पूरी डिटेल्स..

यहां देखे पूरी लिस्ट

1. ZEBRONICS AXON 200

Zebronics ने हाल ही में Zeb-Axon 200 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है, जो 180W RMS के साउंड आउटपुट के साथ पांच हाई-परफॉर्मेंस ड्राइवर्स, और ड्यूल पैसिव रेडिएटर्स के साथ आता है,इसे किसी भी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है , इसके साथ ही इसमें IPX6 वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन, RGB LED लाइट्स भी मिलते है , और इसका बैटरी 10 घंटे तक आसानी से चल सकती है , यह स्पीकर Amazon पर 9,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है।

2 . boAt Partypal 390 Speaker

boAt के इस स्पीकर में 160W पावरफुल ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर है, जिसमें Flame LED लाइट्स, 6 घंटे की बैटरी लाइफ और TWS (True Wireless Stereo) फीचर दिया गया है। इसमें EQ मोड्स (नॉर्मल, पार्टी, पॉप, रॉक, जैज़) और डुअल माइक कराओके व गिटार इनपुट मौजूद है, जिससे संगीत का मज़ा दोगुना हो जाता है। यह ब्लूटूथ v5.3, AUX, USB और TF कार्ड सपोर्ट करता है। इसकी कीमत फिलहाल अमेजन पर 13,999 रूपये है।

3. Soundcore Anker Rave Party 2

Soundcore Anker Rave Party 2 एक पावरफुल 120W ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसमें दो 4-इंच वूफर और दो 2-इंच ट्वीटर भी दिया गया हैं। यह IPX4 वॉटर-रेसिस्टेंस के साथ आता है, जो इसे हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रखता है,जो आपके होली पार्टी में पूरी तरह से सुरक्षित है , स्पीकर में कस्टमाइज़ेबल RGB LED लाइट्स हैं,इसमें बहुत सारी कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलती है , साथ ही 16 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है,फिलहाल ये स्पीकर 14,999 रूपये की कीमत पर अमेजन से मिल रहा है ।