Home Loan Update: चमचमाता घर बनाना हुआ सस्ता, बैंकों ने होम लोन कर दिया सस्ता, जानें अपडेट

Home Loan Update: अगर आप मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. आप आराम से होम लोन (Home loan) लेकर अपना पक्का घर बना सकते हैं. होम लोन पर कुछ बैंकों अब ब्याज (interest) दरों में कटौती करने का फैसला किया है. बीते दिनों आरबीआई ने रेपोरेट घटाने का फैसला किया था, जिसका फायदा अब आम लोगों को भी मिलेगा.

आरबीआई (rbi) के फैसले के बाद बड़े बैंकों ने होम लोन (home loan) पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है. इन बैंकों में केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफर बड़ौदा जैसे बड़े बैंक शामिल किए गए हैं. उन्होंने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग में 0.25 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है. सस्ता होम लोन लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा.

RLLR क्या होता है?

क्या आपको पता है कि RLLR यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट वह दर मानी जाती है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. यह सीधे आरबीआई के रेपोरेट से लिंक्ड रहती है. ग्राहक RLLR लिंक्ड होम लोन का विकल्प चुन सकते हैं. उनकी व्याज दर RBI की रेपो रेट में बदलाव के हिसाब से काफी कम रहोती है. होम लोन में अधिकतर ब्याज ग्राहक रेट को चुनने का काम करते हैं. RLLR में कटौतरी क बाद ग्राहकों को EMI घटाने या किन बैंकों ने लोन पर ब्याज दर घटाने का फैसला लिया जाता है.

बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती

आरबीआई ने रेपोरेट दरों में कटौतरी के बाद कुछ बड़े बैंकों ने भी ब्याज कम कर दिया है. केनरा बैंक ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से कम करके 9,00 प्रतिशत कम कर दिया गया है. यह कटौतरी 12 फरवरी 2025 के बाद से खोले गए हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लिया बड़ा फैसला

क्या आपको पता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बड़ा फैसला लिया है. अपने RLLR को 9.90 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. नई दरें 10 फरवरी 2025 से लागू की गई हैं. इसके साथ ही बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी RLLR को कम करके 9.10 प्रतिशत करने का फैसला लिया है.

पंजाब नेशनल बैंक ने भी घटाई ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन सस्ता कर दिया है.पीएनबी ने ब्याज दरों को 9.25 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दी है. इसकी दरें भी 10 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं.