Honda की LIVO बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, गजब फीचर्स जान धड़क जाएगा दिल

2025 Honda Livo Launch Price Features: भारत में अब कई ऐसी शानदार बाइक्स हैं जो काफी पसंद की जाती हैं. राजधानी दिल्ली में अब Mobility global auto expo 2025 चल रहा है, जिसका आज आखिरी दिन है. 17 तारीक से जारी auto expo 2025 में कई ऐसे वाहन लॉन्च किए गए जो अभी से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Honda कंपनी की तरफ से पॉपुलर मोटरसाइकिल LIVO लॉन्च कर धमाल मचा दिया है. यह बाइक खासतौर पर इन शहरों के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाने का काम किया गया है. इस बाइक को कई आकर्षक डिजाइन, नई टेक्नोलॉजी और OBD2B कंप्लायंट इंजन भी शामिल किया गया है, जो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है. इस बाइक की कीमत भी आम लोगों की बजट में हैं, जिसकी काफी बिक्री होने की संभावना है.

2025 Honda Livo की कीमत

क्या आपको पता है कि New Honda Livo Bike का प्राइस भी बजट में रखा गया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो 83,080 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही ड्रम ब्रेक वेरिएंट का प्राइस 83,080 रुपये तय की गई है. डिस्क ब्रेक वैरिएंट का प्राइस 85,878 रुपये निर्धारित की गई है. बाइक जल्द ही देशभर के होंडा शोरूम में उपलब्ध होने वाली है.

इसके साथ ही इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नए ग्राफिक्स और स्टाइलिश बॉडी पैनल भी जोड़ने का काम किया गया है. बाइक को 3 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. पर्ल इग्नियस ब्लैक (ऑरेंज स्ट्रिप्स के साथ), पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. इसका लुक एकदम आकर्षक रहने वाला है.

2025 Honda Livo के फीचर्स भी रहेंगे खास

2025 Honda Livo तमाम आधुनिक फीचर्स से लैस है. Honda Livo में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है. इसमें राइडर को रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी और सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर भी जोड़ने का काम किया गया है. वहीं, ईको इंडिकेटर जैसी सुविधाओं की जानकारी साझा की गी हैं.

सेफ्टी के साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर भी जोड़ने का काम किया गया है.बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ी होने पर इंजन चालू नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, New Honda Livo में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन शामिल है. नए OBD2B मानकों का पालन करता है।