जोमैटो, स्विगी प्लेटफाॅर्म पर गिग वर्कर्स कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: वित्त मंत्री द्वारा बजट का ऐलान पूरी तरह से किया गया है। सरकार द्वारा जोमेटो जैसे बड़े प्लेटफाॅर्म पर आपको काम कर रहे एक करोड़ संगठित वर्कर्स को पहचान पत्र दिया जाना है और उनके लिए ई श्रम पर रजिस्ट्रेशन को काफी आसान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अनुसार एंप्लाॅयीज और ब्लिनकिट से जुड़े हुए कर्मचारी भी हेल्थकेयर बेनेफिट का फायदा मिलता है।

जन आरोग्य योजना के बारे में जानें

सोशल सेक्योरिटी कोड 2020 के अनुसार गिग वर्कर उस तरह का शख्स रहता है जो काफी बेहतर मेहनताना पाने का हकदार होता है। वहीं ये कर्मचारी भी जरूरत के अनुसार फ्रीलांस लेबर के तौर पर काम कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अनुसार किसी परिवार को लेकर 5 लाख रूपये में सालाना तक के लिए इंश्योरेंस कवरेज का प्रावधान शामिल है। इसमें हर राज्य के अलावा केंद्रशासित में पहले से ही मौजूद शर्तों के हिसाब से कवरेज को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मुताबिक ई श्रम वाले सदस्य तो कवरेज का इस्तेमाल करने के योग्य रह सकते हैं।

ई श्रम पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

भारत सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल को लाॅन्च किया गया। इसमें संगठित क्षेत्र वालों को सामाजिक सुरक्षा पूरी तरह से उपलब्ध करवाना है। इसमें आपके वर्कर्स का डाटा भी मौजूद होता है। वहीं सरकार की क्लयाणकारी योजनाओं के तहत पहुंच को आसान बनाने में मदद करता है।

साइन अप के लिए इन चीजों का करना होगा इस्तेमाल

आधार नंबर
आधार से संबंधित मोबाइल नंबर
बैंकिंग खाता का आईएफएससी कोड

यहां पर ध्यान रखना अहम होगा कि अगर किसी के पास आधार लिंक्वड मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो आप नजदीकी सर्विस सेंटर या सेवा केंद्र पर जाकर आप बायोमेट्रिक का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।