Huawei P70 Pro : Huawei ने लांच किया बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ शानदार स्मार्टफोन , जाने कितना है ,कीमत

Huawei P70 Pro : पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Hauwei ने एक और शानदार कैमरा सेटअप के साथ पावरफुल फीचर्स के साथ अपना क्या स्मार्टफोन Huawei P70 Pro को लॉन्च कर दिया है , यह फोन यूजर्स को काफी लुभा रहा है ,अगर आप भी जानना चाहते है इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में तो आगे जानिए पूरी डिटेल्स…..

फीचर्स और डिजाइन :

स्क्रीन साइज – 6.8 इंच
डिसप्ले टाइप – LTPO OLED
रिफ्रेश रेट – 120 Htz
स्क्रीन प्रोटेक्टर – Huawei Kunlun Glass 2
पीक ब्राइटनेस – 2500 cd/m²
वजन – 220 ग्राम
रंग – काली , बैंगनी , सफेद
आईपी रेटिंग – IP 68

इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 9010 का चिपसेट मिलता है , इसके 12GB और 16 GB रैम और 256 GB , 512 GB , 1TB स्टोरेज का वेरिएंट्स उपलब्ध है.

Huawei P70 Pro का सेंसर्स सपोर्ट :

इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक , फिंगरप्रिंट (Under display) , कंपास , प्रॉक्सिमिटी सेंटर , एक्सलोरमीटर और जाइरोस्कोप भी मिलता है ।

Huawei P70 Pro का शानदार कैमरा सपोर्ट :

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है , जिसमें 50MP ( वाइड एंगल) , 48 MP ( टेलीफोटो ) , 12.5 MP ( अल्ट्रा वाइड एंगल ) मिलता है , जो कि 2160p @30fps , 1080p @30fps का बेहतरीन वीडियो रेजोल्यूशन निकाल कर देता है , वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो 13MP और 2.4 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट मिलता है ।

Huawei P70 Pro का बैटरी बैकअप :

इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी बैकअप मिलता है जो कि , 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है ।

Huawei P70 Pro का नेटवर्क और कनेक्टिविटी :

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (Nano Sim + eSim) का सपोर्ट मिलता है , जो कि 5G नेटवर्क तक सपोर्ट के लिए मिलता है , इसके साथ Wi -Fi 6 , USB टाइप C , ब्लूटूथ V5.2 दिया गया है ।

Huawei P70 Pro की कीमत :

Huawei के इस पावरफुल डिवाइस की कीमत £1,039 या €836.19 या $701.12 है , जो कि भारत के लगभग 60,000 रुपया हो सकता है।