Hyundai Creta Electric Booking: राजधानी दिल्ली में आयोजित हुआ Auto Expo 2025 में एक इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Car) की लॉन्चिंग की गई थी. भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों (Auto Company) में गिने जाने वाली Hyundai की Creta Electric को लॉन्च कर बड़ा धमाल मचा दिया है. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की बुकिंग का काम भी शुरू हो चुका है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Car) की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले आराम से बुकिंग करवा लें.
अगर बुकिंग नहीं करवाई तो फिर गाड़ी की डिलीवरी में समय लग जाएगा. पहले बुकिंग कराने वालों को Hyundai Creta Electric गाड़ी की बुकिंग होगी. इसरी रेंज भी जबरदस्त है, जिसकी खरीदारी कर मौके का फायदा उटा सकते हैं. Hyundai की Creta Electric से जुड़ी जरूरी अपडेट नीचे जान सकते हैं, जिसके लिए आपको ध्यान से आर्टिकल पढ़ना होगा.
Hyundai Creta Electric गाड़ी की कीमत
मार्केट में जिस Hyundai Creta Electric गाड़ी को लॉन्च किया गया है, उसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है. कंपनी की तरफ से गाड़ी की बुकिंग का काम शुरू हो गया है. इस गाड़ी को ग्राहक मात्र 25,000 रुपये में बुकिंग करवा सकते हैं. इस गाड़ी की रेंज भी काफी दमदार रहने वाली है. गाड़ी में 42 kWh का बैटरी पैक भी शामिल किया गया है.
इसे एक बार चार्ज करने पर 390 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. 51.4 kWh बैटरी पैक है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 473 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी. वेरिएंट्स में एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस भी शामिल रहेगा. बैटरी की 8 साल की वारंटी रहेगी, जिसकी खरीदारी एक सुनहरा मौका होगा.
Hyundai Creta Electric के फीचर्स बनेंगे काफी खास
पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाने के लिए लॉन्च की गई Hyundai Creta Electric गाड़ी काफी खास होने वाली है. गाड़ी में कुछ दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं. पैसेंजर वॉक-इन डिवाइस, जिससे रियर सीट वाले लोग फ्रंट सीट भी शामिल किए गए हैं. गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल पावर्ड सीट्स विद वेंटिलेशन और पैनोरामिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. गाड़ी में एडीएएस लेवल 2, 360 डिग्री कैमरा भी शामिल है. वहीं, इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल भी जोड़ा गया है.