आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024: भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर, पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंकाई खिलाड़ी की एंट्री

इस बार आईसीसी की वनडे टीम में भारतीय फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है क्यूंकि भारतीय धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बरे नाम आईसीसी की वनडे टीम से बाहर हैं। जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम भी टीम से बाहर हैं। इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी आईसीसी की वनडे टीम में जगह बनाई है ।

कौन हैं इस टीम में शामिल खिलाड़ी?

आईसीसी की 2024 वनडे टीम ऑफ द ईयर में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। श्रीलंका की तरफ से कुल 4 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। वही पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तरफ से तीन-तीन खिलाड़ियों ने भी इस टीम में जगह बनाई है । इस टीम की कप्तानी श्रीलंका के जबरदस्त बल्लेबाज़ चरिथ अस्लांका कर रहे हैं।

टीम में शामिल हुए खिलाड़ी

टीम में शामिल हुए खिलाड़ी की बात की जाय तो पाकिस्तान के सैम अयूब, श्रीलंका के पथुम निसंका,अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रीलंका के विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस , श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका,वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ,अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई,श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ,पकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ,अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर और पकिस्तान के घातक गेंदबाज़ हरिस रउफ को शामिल किया गया है।

भारतीय खिलाड़ी क्यों नहीं हुए सेलेक्ट

यह सबसे बरा सवाल उठता है की भारतीय खिलाड़ी को क्यों नहीं सेलेक्ट किया गया तो आपको बता दे इसका सबसे बड़ा कारन है टीम का प्रदर्शन। भारतीय टीम के परफॉरमेंस की बात की जाय तो साल 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले उनमे से टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं एक टाई हो गइ थी । इतने कम मुकाबलों से किसी खिलाड़ी को चूंन पाना बेहद मुश्किल है। अगर पकिस्तान ,श्रीलंका के खिलाड़ियों की बात की जाय तो उन्होंने काफी बेहतरीन परफॉरमेंस किया। अगर पकिस्तान की बात की जाय तो पकिस्तान ने कुल 9 मुकाबले खेले जिसमे उन्होंने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की उन्होंने ऑस्ट्रेलिआ और अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को हराया और अगर श्रीलंका की बात की जाय तो उन्होंने 18 मुकाबलों में से 12 मुकाबले में जीत दर्ज़ की। अफगानिस्तान ने बेहतरीन परफॉरमेंस करते हुए 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबले अपने नाम किए।

पाकिस्तान और श्रीलंका का दबदबा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और वहीं सैम अयूब ने पकिस्तान की तरफ से काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को कई मैच जीताय । श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज पथुम निसंका और विकेटकीपर बैट्समैन कुसल मेंडिस ने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं। श्रीलंका के कप्तान ने ऑल राउंड परफॉरमेंस से श्रीलंका के लिए एहम मैच जिताय जिन्हे इस टीम में भी कप्तान चूना गया है।