Vastu Tips For Cat: आपने भी ये देखा होगा कि बिल्ली ज़ब भी माँ बनने वाली होती है तब किसी न किसी के घर जाकर ही बच्चे को जन्म देती है। इसके बाद इंतजार भी करती है कि कब उसके बच्चे बड़े हों और वो उन्हें लेकर वहां से जा सके। पर क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र में इसका क्या अर्थ बताया गया है। कहते हैँ कि किसी के घर में बिल्ली के बच्चे का जन्म लेना शुभ माना जाता है तो किसी के घर में बिल्ली के बच्चे का जन्म लेना अशुभ माना जाता है।
अब जानिए कि वास्तु के अनुसार बिल्ली के बच्चे का जन्म लेना शुभ माना जाता है कि अशुभ:
क्या होता है अगर घर में बिल्ली के बच्चे लेते हैँ जन्म
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो अगर घर में बिल्ली के बच्चे आकर बच्चों को जन्म देती है तो कहते हैँ कि परिवार के सदस्यों कि तरक्की होने वाली है। साथ ही कहते हैँ कि नेगेटिविटी जीवन कि हर तरह कि दूर होने वाली है। वही, परिवार में केवल खुशियाँ ही बरसती हैँ।
घर में बिल्ली देती है ऐसा संकेत तो हो जाइए सतर्क
यदि आम मान्यता के अनुसार अगर मानें तो बिल्ली अगर घर आकर एक दम से रोना शुरू कर दे तो ये अशुभ संकेत में से एक है। वहीं, इसका मतलब ये भी है कि घर में कोई न कोई अनहोनी होने वाली है। लेकिन ऐसे में डरने और घबराने कि कोई जरूरत नहीं है। वहीं, घर में हनुमान जी कि पूजा करें। साथ ही प्रसाद चढ़ाएं वो भी हर मंगलवार को।
वास्तु के अनुसार घर में बिल्ली पालना शुभ होता है या अशुभ
वास्तु शास्त्रीयों के मुताबिक यदि मानें तो घर में बिल्ली का आगमन शुभ होता है। लेकिन बिल्ली का घर में पालना अशुभ होता है। क्योंकि कहते हैँ कि घर में नेगेटिविटी बढ़ सकती है। साथ ही कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैँ। वहीं, सेहत से जुड़ी भी कई तरह कि समस्याएं हो सकती हैँ। इसके अलावा आर्थिक समस्या भी झेलनी पड़ सकती है और बिजनेस में भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।