मिल गया तो… WWE के खतरनाक रेसलर ने दी रणवीर इलाहाबादिया को धमकी!

WWE Wrestler Sanga : कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना हो रही है. रणवीर ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, लेकिन ट्रोल्स लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। अब उन पर निशाना साधने वालों में पूर्व WWE रेसलर सांगा उर्फ ​​सौरव गुर्जर (WWE सुपरस्टार सांगा) भी शामिल हो गए हैं। सौरव ने खुलेआम रणवीर को धमकी दी है.

सोशल मीडिया अकाउंट

सौरव गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अगर उनका कभी रणवीर से सामना हुआ तो सुरक्षा भी उन्हें बचाने के लिए काफी नहीं होगी. इस पूर्व WWE रेसलर का कहना है कि रणवीर इलाहबादिया को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए माफ नहीं किया जा सकता है और साथ ही मांग करते हैं कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

WWE के पुराने रेसलर ने दी धमकी

सौरव गुर्जर ने कहा, ”रणवीर इलाहबादिया ने विवादित शो में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह अक्षम्य है. अगर हमने आज इस मामले पर कार्रवाई नहीं की, तो लोग आगे भी गंदगी फैलाते रहेंगे. रणवीर ने हदें पार कर दी हैं.” ऐसे लोग हमारे समाज और धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जरूरी है।”

WWE छोड़ चुके हैं सौरव गुर्जर

साढ़े 6 फीट से ज्यादा लंबे सौरव गुर्जर ने 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी WWE में एंट्री की। कई सालों तक कंपनी के छोटे ब्रांड NXT में काम करने के बाद उन्हें 2023 में प्रमोशन मिला, जिसके बाद वह रॉ में काम करते नजर आए। लेकिन साल 2024 की शुरुआत में जब WWE में छंटनी चल रही थी,फिर अप्रैल 2024 में कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया.