Money Plant: मनी प्लांट आज कल के समय बहुत सारे लोगों के घर के भीतर देखने को मिल जाते हैँ। खास बात इनकी ये है कि घर कि ख़ूबसूरती को दो गुना बढ़ाने के साथ- साथ ये पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा उतपन्न करने में भी मदद करते हैँ। ऐसे में अगर आपके घर में भी मनी प्लांट लगे हुए हैँ लेकिन धीरे – धीरे उसके पत्ते पीले पड़ते हुए जा रहे हैँ तो बस केवल इन चीजों को डाल कर आप वापस से हरा – भरा कर सकते हैँ।
• मनी प्लांट को नए के जैसा हरा – भरा रखने के लिए आपको करना ये होगा कि केवल एक चम्मच बची हुई चायपत्ती को डाल देना होगा।
• चाय पत्ती इतनी ज्यादा कमाल कि साबित हो सकती है कि आपके मनी प्लांट को खराब होने से और सड़ने से पूर्ण रूप से सुरक्षित कर सकती है।
यह भी पढ़ें: सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है गुड़ कि चाय, बस ऐसे करें डाइट में शामिल!
• इसके अलावा आप बची हुई जितनी भी चायपत्ती है उन्हें पत्तियों में अगर डाल देंगे, तो भी कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही कभी न करें ये 3 चीजें, वरना उम्र से पहले आ जाएगा बुढ़ापा!
• इसके अलावा मनी प्लांट को लम्बे समय तक हरा – भरा रखना चाहते हैँ तो इनके आस – पास जितनी भी पीली पत्तियाँ हैँ, उन सब को एक – एक करके हटाते जाएँ।
• इसके अलावा प्रत्येक दिन पौधों में उचित मात्रा में पानी डालना चाहिए, ताकि उन्हें समय – समय पर ऊर्जा मिलती रहे।
यह भी पढ़ें: रोजाना सुबह खाएं 3-4 काली मिर्च, सेहत से जुड़ी ये दिक्क़तें हो जाएंगी दूर!
वहीं अगर आपके घर में या आस -पास कहीं गुलाब का पौधा भी खराब हो रहा हो तो उसमें भी आप चाय कि पत्ती डाल सकती हैँ। ये गुलाब के पौधों को मुरझाने से सुरक्षित रखेगा और लम्बे समय तक पौधा हरा – भरा भी रहेगा।