Vastu Tips: वास्तु के अनुसार किसी भी व्यक्ति में नजर आए ये लक्षण तो समझ लें कि सामने वाले को है आपसे बहुत जलन!

कई बार तो आपने भी इस चीज को नोटिस किया होगा कि सामने वाला तो बहुत अच्छा है लेकिन पीठ पीछे ये आपके प्रति जलन और क्रोध कि भावना रखता है। पर आज के समय ये बहुत ही ज्यादा आम बात है कि अगर आपसे कोई. ज़ल रहा होता है तो उसके चेहरे में सब कुछ नजर आ जाता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है कि ये कुछ ऐसे लक्षण हैँ जो यदि सामने वाले में नजर आ रहे हैँ तो समझ लें कि वो आपसे ईर्ष्या कर रहा है।

कभी भी बधाई न देना 

जिस भी व्यक्ति को आपसे जलन होगी वे कभी भी चार लोगों के सामने आपकी बढ़ाई नहीं करेगा। चाहे आप कितनी भी तरक्की हासिल कर लें कोई न कोई ऐसी बात जरूर होगी जिसे लेकर के वे आपको ताने मार देगा।

सबके सामने ही सलाह देना 

यदि कोई व्यक्ति आपका बहुत अच्छा चाहता है तो वे हमेशा एकांत में ही सलाह देगा। लेकिन अगर कोई व्यक्ति चार लोगों के सामने आपको नीचा दिखाए या समझाये तो समझ लें कि वे आपके प्रति ईर्ष्या कि भावना रखता है।

पीठ पीछे लगातार बुराइयाँ करना 

मौका मिलते ही अगर कोई व्यक्ति आपके पास आकर दूसरे कि बुराई करने लग जाए तो सतर्क हो जाएँ और समझ लें कि वे आपकी भी बुराई करने में कोई कसर नहीं छोड़ता होगा।

आँखें न मिलाना 

जो व्यक्ति अपने मन में आपके प्रति द्वेष कि भावना रखता है वे कभी भी आपसे ऑय कॉन्टैक्ट नहीं करेगा। अगर आप उसकी तरफ देखेंगे भी तो वे अपनी नजरों को झुका लेगा।

अपनी उपलब्धि को बढ़ा के बताना और आपको नीचा दिखाने का प्रयास करना

अगर आपने कुछ भी अच्छा अचीव किया हो और सामने वाला उसे एक दम आम सा कह कर टाल दे तो समझ लें कि वो आपके तारीफ और मेहनत को खास पसंद नहीं कर रहा है।

बिना बात के क्रोध आना 

जैसे ही इंसान को क्रोध या गुस्सा आता है तो वे छोटी सी बात पर भी गुस्सा होकर रिश्ते को तोड़ने कि बात करने लग जाता है। अगर इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैँ तो सामने वाला आपसे ज़ल रहे हैँ।