जीवन से हो चुके हैँ पूर्ण रूप से परेशान तो बाबा नीम करौली की मान लें ये बातें, धन और बरकत से भर जाएगा घर!

Neem Karoli Baba:  नीम करोली बाबा जी के न केवल भारत देश में बल्कि पूरे विश्व भर में श्रद्धालु उपस्थित हैँ। यहाँ तक कि कई बड़े – बसे लोग आज भी नीम करोली बाबा जी के आश्रम में दर्शन करने आते हैँ। मान्यता है कि बाबा जी भगवान हनुमान जी का अवतार है।

ये आश्रम चर्चा में तब सबसे ज्यादा आया है जब स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े – बड़े लोग भी इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आए। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैँ कि नीम करोली बाबा के बातों से स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे कई सारे लोग प्रभावित हो चुके हैँ।

ऐसे में अगर आप भी सफलता पाना चाहते हैँ तो नीम करोली बाबा कि इन अहम बातों में जरूर ध्यान दें:

सदैव करते रहें सेवा – भाव 

नीम करोली बाबा के अनुसार लोगों को सदैव गरीब और जरूरत मंद लोगों कि सेवा जरूर करनी चाहिए। मन में अगर सेवा का भाव तो उसकी उन्नति होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: हमेशा क़ष्ट में रहते हैँ इस तरह के इंसान, दुखों को रहते हैँ भोगते, जान लें कहीं आप भी तो नहीं हैँ शामिल!

कपट और छल नहीं होना चाहिए 

नीम करोली बाबा के अनुसार मानें तो जीवन में सदैव दूसरों से छल या कपट करना चाहिए। छल – कपट को यदि छोड़ देंगे तो आपके जीवन में कई तरीकों के बड़े बड़े बदलाव नहीं आएंगे।

रखना चाहिए प्रेम भाव 

प्रेम भाव अगर रखते हैँ तो ऐसे लोगों कि तो स्वयं भगवान भी सहायता करते हैँ।

यह भी पढ़ें:  Numerology: इस तारीख़ में जन्मे लोग होते हैँ आकर्षण का केंद्र, अट्रैक्ट करने में होते हैँ माहिर!

जीवन कि सच्चाई से डटकर करें मुकाबला 

नीम करोली बाबा के अनुसार आपको सदैव अपने जीवन में सच्चाई का सामना करना चाहिए और गलत कार्य करने से पहले दो बार उसके परिणाम भी सोंच जरूर लेना चाहिए।