Vastu Tips: इन 3 वजहों से नहीं लगता बच्चों का पढ़ने में मन, करें ये छोटा सा उपाय!

Vastu Tips: जिन भी बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है उनके लिए आज हम एक खास बातें बताने जा रहे हैँ। इस एक उपाय को अपनाने से पढ़ने ने मन भी लगने लग जाएगा। वहीं, वे जीवन के प्रति सीरियस भी होने लग जाएंगे। ऐसे में अगर आपके भी बच्चे का पढ़ने में मन नहीं भी लगता है तो आज हम कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैँ, जो बहुत ही ज्यादा काम के साबित हो सकते हैँ। ये 3 उपाय बहुत ही ज्यादा काम के साबित होंगे।

जान लें कौन से ये 3 बड़े कारण हैँ जिस कारण से बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है:

*वास्तु टिप्स के अनुसार अगर मानें तो अगर बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है तो इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। इस बात का स्पेसल तौर पर ध्यान रखना है कि स्टडी टेबल सदैव पूर्व या पश्चिम दिशा कि ओर ही होनी चाहिए। वहीं, स्टडी टेबल को कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर न रखें क्योंकि कई तरह के वास्तु दोष भी लग सकता है। आप देखेंगे कि स्टडी टेबल यदि पश्चिम दिशा कि ओर रखेंगे तो अपने आप पढ़ने में मन लगने लग जाएगा।

*ध्यान में रखें कि बुध ज़ब भी चन्द्रमा के कंट्रोल में होगा तब बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगेगा। पढ़ाई के अलावा उनकी सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं भी हो सकती हैँ। इसके अलावा मोबाइल का एडिक्शन, टीवी देखना, घूमना – फिरना जैसी इच्छाएं बढ़ती जाएंगी।

• किसी भी बच्चे का बुध ग्रह ज़ब भी राहु या केतु के कंट्रोल में आ जाता है तो उस बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है। जिस कारण से बच्चे कि याददास्त भी कमजोर होने लग जाती है। मेमोरी वीक हो जाने के कारण उसको कुछ भी याद नहीं रहता है।

करें ये एक छोटा सा उपाय!

यदि आपके बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है या कोचिंग पढ़ने के बावजूद वे अच्छे नंबर नहीं लेकर आ पाता है। तो ये आसान सा उपाय बहुत काम आ सकता है। आप मात्र एक लाल या सेफ़ेद धागे में शिव जी कि छोटी सी तस्वीर बच्चे को पहना दें। फिर आप देखेंगे कि कैसे आपके बच्चे का पढ़ने में मन लग जाएगा। पर ध्यान रखें कि ये शुभ कार्य आपको शुक्रवार के शुभ दिन करना है।