Vastu Tips: समय से ज्यादा बलवान कोई चीज नहीं होती है। ये एक कहावत नहीं बल्कि जीवन कि सच्चाई है।क्योंकि केवल समय में ही राजा को रंक और रंक को राजा तक बनाने कि शक्ति है। इसलिए तो कहते हैँ कि ज़ब समय का पहिया घूमता है तब अच्छे अच्छो कि बोलती बंद हो जाती है। समय का पता हम घड़ी से लगा सकते हैँ। वहीं,दीवार कि घड़ी एक ऐसा वस्तु है जो कि प्रत्येक घरों में ही पाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको दीवार घड़ी से जुड़े इन खास वास्तु उपायों के बारे में बताएँगे:
ये है घड़ी को रखने कि सही दिशा
सबसे पहले तो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि घर में खराब घड़ियाँ नहीं लगी होनी चाहिए। अगर खराब घड़ी लगी है तो इसे जितनी जल्दी हो सके ठीक करवाएं। घड़ी टांगने कि सबसे ज्यादा शुभ जगह उत्तर दिशा है। इस ओर घड़ी लगाने से पॉजिटिविटी और बरकत आएगी
इस समय लगाएं घड़ी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो उत्तर दिशा कि ओर घड़ी लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ है। वहीं सुबह के समय घड़ी लगाना बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। कहते हैँ कि माँ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
दीवार में घड़ी किस ओर नहीं लगाना चाहिए
वास्तु के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा कि ओर घड़ी लगाना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। दक्षिण दिशा कि ओर घड़ी लगाने से बाधा उतपन्न हो सकती है। इसलिए इस ओर घड़ी नहीं लगानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: इन 3 राशियों का नीचभंग राजयोग कि वजह से पलट जाएगा भाग्य, बरसेगा धन, मिलेगी अपार सफलता!
वास्तु के अनुसार किस तरह कि घड़ी सबसे ज्यादा शुभ होती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गोल घड़ी लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, पेंडुलम वाली घड़ी को लगाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इस तरह कि घड़ी को आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कमरे में लगा सकते हैँ।