नई दिल्ली: अगर आप देश के जाने माने प्राइवेट बैंक आईडीएफसी बैंक के यूजर हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी खास होती है। आईडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम जल्द ही लागू होने वाले हैं। इन बदलाव में स्टेटमेंट डेट, एजुकेशन फीस पेमेंट, फ्यूल चार्ज, ब्याज दर के अलावा अलग अलग कार्ड की फीस को शामिल किया गया।
अगर आप इस बैंक में ग्राहक बने हुए हैं तो इन नियमों को जानना आपके लिए जरूरी है।
स्टेटमेंट डेट में हो गया बदलाव
फर्स्ट मिलीनिया, फर्स्ट वेल्थ और फर्स्ट स्वेप क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लेकर अब हर महीने वाली तारीख 20 के समय जनरेट किया जाना है। पेमेंट की आखरी तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ। यहां पर पहले के जैसा ही स्टेटमेंट डेट जारी होने के 15 दिन बाद ही रहने वाली है।
एपीआर में हुआ बदलाव
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा ब्याज दर में भी बदलाव हुआ है। अब बैंक की बात करें तो डायनमिक ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से 46.2 तक सालाना लग जाती है। वहीं पहले यह दर 9 से 43.8 प्रतिशत के बीच लगाई गई थी।
एजुकेशन फी पेमेंट की जानें प्रक्रिया
अगर आपने क्रेड, पेटीएम, चेक या मोबीविक जैसे थर्ड पार्टी ऐप में आप फीस लेते हैं तो आपको इसके लिए 1 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ जाता है। इसकी न्यून्तम राशि 249 रूपये रखी गई है। अगर आपको सीधा ही स्कूल, काॅलेज वाली वेबसाइट या फिर फिजिकल पीओएस मशीन से पेमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए चार्ज नहीं लगता है।
नया फ्यूल चार्ज में होगा परिवर्तन
अब स्टेटमेंट साइकिल के दौरान 30,000 रूपये से अधिक खर्च कर रहे हैं तो 1 प्रतिशत चार्ज करना होता है। अगर कोई भी ग्राहक 40,000 रूपये तक का फ्यूल भरवा रहे हैं तो उसको 400 रूपये अलग से टैक्स देना पड़ता है। इसके अलावा मायुरा, आशावा और फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड में मिलकर फ्यूल सरचार्ज छूट से 300 रूपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल तक ही सीमित किया जा चुका है।