Vastu Tips: सनातन धर्म में प्रत्येक दिन भोलेनाथ जी कि पूजा अर्चना करने को बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना गया है। कहा जाता है कि भगवान शिव अपने भक्तों के सभी दुखों का निवारण करते हैँ और सुख व समृद्धि बरसती रहे इसका आशीर्वाद देते हैँ। वैसे तो घर में भगवान शिव जी कि प्रतिमा लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आप घर में शिवलिंग को स्थापित करना चाहते हैँ तो कुछ खास बातें हैँ, जिन्हें ध्यान ने रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।
ऐसे में आप भी शिवलिंग स्थापित करने के कुछ नियम और कानूनों के बारे में जान लें:
घर में कैसे करें शिवलिंग को स्थापित
यदि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो घर के एक निश्चित स्थान में ही शिवलिंग को स्थापित करना चाहिए। वहीं, जब घर में शिवलिंग रखें तो इस बात को ध्यान में रखें कि शिवलिंग ज्यादा बड़ा न हो। ये अंगूठे का आकार का ही होना चाहिए। साथ ही इस बात को सदैव ध्यान में रखें कि मंडिर में बड़े शिवलिंग को और घर में छोटे शिवलिंग को स्थापित करें।
इसके अलावा घर में कभी भी टूटा या चिटका हुआ शिवलिंग भी नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है और विपत्ति के बादल भी घिर सकते हैँ। वहीं, परिवार में आपस में लड़ाई झगड़े और टूट – फूट कि समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए क्षतिग्रस्त शिवलिंग को कभी भी घर के भीतर नहीं रखना चाहिए।
शिवलिंग को वहीं पवित्र स्थान में ही स्थापित करना चाहिए। ईशान कोण सबसे ज्यादा शुभ दिशाओं में से एक है। इस खास बात को भी याद रखें कि शिवलिंग में दूध, दही, गंगा ज़ल और बेल पत्र को भी स्थापित करें।
यह भी पढ़ें: दीपक जलाते समय भूल कर भी न करें गलतियाँ, नहीं प्राप्त होगा पूजा का फल!
वास्तु के अनुसार इस बात को भी ध्यान में रखें कि घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं होने चाहिए, क्योंकि ये काफी ज्यादा अशुभ साबित होता है। इसके अलावा इस बात का भी खास ध्यान रखें कि पत्थर से बना शिवलिंग शुभ माना जाता है। इसलिए इसे ही स्थापित करें।