Swapna Shastra: प्रत्येक सपना व्यक्ति के बारे में कोई न कोई बात जरूर बताता है। वहीं, सपने में आप जिन भी चीजों को देखते हैँ वे आपको आपके बारे में अच्छा या बुरा जरूर बताते हैँ। ऐसे में सपने से जुड़े इन बातों को खासतौर पर जान लेना चाहिए।
हर सपना कुछ न कुछ जरूर है कहता
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर मानें तो हर एक सपने के पीछे कोई न कोई खास रूप के संकेत जरूर छिपे हुए होते हैँ। ये सपने पहले से ही अच्छे और बुरे समय के बारे में पहले से ही काफी सारी बातें बता देते हैँ। इसलिए सपनों का क्या मतलब होता है, ये जानना बहुत जरूरी होता है।
आप पर बरसेगी भगवान कि कृपा
स्वप्न शास्त्र के अनुसार मानें तो सपने में दिखाई देने वाली प्रत्येक चीजें ये बताती हैँ कि आपके ऊपर भगवान कि विशेष कृपा बरस रही है कि नहीं। ये जानने कि आपको भी बहुत ही ज्यादा जरूरत है।
सपने में हाथी का दिख जाना
यदि सपने में हाथी दिख रहा है तो समझ लें कि बंद किस्मत के दरवाजे भी खुलने वाले हैँ। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हाथी का दिख जाना किसी भी शुभ फलों से कम नहीं होता है। वहीं, ये इस ओर भी इशारा करता है कि आपके ऊपर जल्द ही माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसने वाली है।
बारिश का दिख जाना
स्वप्न शास्त्र में बारिश का दिख जाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ बात है। सपने में अगर बारिश दिख जाए तो ये समझ लें कि भगवान जी आपसे बहुत ही ज्यादा खुश हैँ। साथ ही जल्द ही आपके जीवन में से सारी बुरी समस्याएं खत्म होने वाली हैँ।उसी के साथ हर तरीके कि आर्थिक तंगी से भी आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है।
मंदिर का दिख जाना
यदि आपको भी बार बार सपने में मंदिर नजर आ रहा है तो समझ लें कि ये भी कोई आम या छोटी बात नहीं है। इसका मतलब है कि भगवान कि कृपा आपके ऊपर जल्द ही बरसने वाली है। वहीं, ये इस ओर भी संकेत देता है कि आपके ऊपर हर तरीके कि आर्थिक समस्या खत्म होने जा रही है।