सनातन धर्म कि बात करें तो शनि ग्रह को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना गया है। बरसों से ये कहा जाता है कि शनि कि दृष्टि प्रत्येक व्यक्ति कि किस्मत के ऊपर अलग – अलग रूप से प्रभाव डालती है। वहीं, अगर आपकी कुंडली में भी शनि शुभ दिशा में हैँ तो बहुत ही ज्यादा शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। वहीं, अगर शनि का प्रभाव प्रतिकूल है तो हर कार्य बनता हुआ भी बिगड़ता चला जाएगा। वैसे तो कुंडली देख के आसानी से शनि के भाव और प्रभाव का पता लगा सकते हैँ।
लेकिन, हम आपको ऐसे 5 संकेत बताएँगे जिन्हें देख आप ये अंदाजा लगा सकते हैँ कि शनि कि कृपा आपके ऊपर सदैव बनी हुई है:
यह भी पढ़ें: बहुत ही ज्यादा सौभाग्य शाली होते हैँ इस तारीख़ में जन्मे लोग, धन और बरकत से भरा रहता है घर!
समझ लें कि होती हैँ ये 3 दृष्टियां
शनि कि 3 दृष्टियां होती हैँ और वो है सप्तम, तृतीय और दशम। इन तीनों दृष्टि में से दशम को सबसे ज्यादा प्रतिकूल माना गया है। इसके बावजूद अगर शनि कुंडली में कारक हैँ तो किसी भी तरीके का बुरा प्रभाव देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में आइए समझ लेते हैँ कि किन संकेतों से आप पहचान सकते हैँ कि शनि कि कृपा आपके ऊपर बरस जीवन भर के लिए बरस रही है।
इस तरीके के होते हैँ ये संकेत :
किसी भी व्यक्ति कि कुंडली में अगर शनि मजबूत है तो उसकी दशा प्रत्यनतरदशा – अंतदर्शा में आपको बहुत ही ज्यादा शुभ फल देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर आपके आस – पास इस तरह के स्वाभाव वाले व्यक्ति मिल जाएँ तो ध्यान से समझ लें कि कुंडली में शनि मजबूत हैँ।
यह भी पढ़ें: इन 3 राशियों का नीचभंग राजयोग कि वजह से पलट जाएगा भाग्य, बरसेगा धन, मिलेगी अपार सफलता!
• जिनका भी शनि मजबूत होता है वे घमंड देखना या दिखाना पसंद नहीं करते हैँ।
• जिनका शनि मजबूत होता है ऐसे लोग अन्याय के खिलाफ अक्सर अपनी आवाज उठाते हुए नजर आते हैँ। वहीं, सफलता कि सीढ़ी पर पहुंच के ही दम लेते हैँ।
• शुभ शनि वाले व्यक्ति बहुत ही ज्यादा ईमानदार और लक्ष्य को प्राप्त करने वाले भी होते हैँ।
• ये अपने करियर के लेकर काफी ज्यादा फोकस्ड होते हैँ।
• इस तरीके के व्यक्ति ज़मीन से जुड़ाव काफ़ी ज्यादा पसंद करते हैँ और हर व्यक्ति से अच्छे से पेश आते हैँ।