Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का एक खास प्रकार का महत्व दे रखा गया है। साथ ही तुलसी जी कि पूजा के कुछ खास नियम और कानून भी होते हैँ। तुलसी का पौधा कहा जाता है कि ये माँ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी को बहुत ही ज्यादा प्रिय हैँ। वहीं, पूजा करते समय भी तुलसी जी के पौधे कि पत्तियों को भगवान में चढ़ाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
खास बात ये है कि तुलसी के पौधे में माँ लक्ष्मी जी का वास होता है। साथ ही अगर घर में तुलसी के पौधे को लगाते हैँ तो हर तरीके कि नेगेटिविटी लगभग खत्म हो जाती है। इसके साथ ही तुलसी में कई सारे एक से बढ़ कर एक औषधीय गुण भी पाए जाते हैँ। जिसे सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक भी माना जाता है।
वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अगर आप तुलसी के पौधे के संग इन अन्य पौधों को और लगा देते हैँ तो इससे मिलने वाले फायदे दो गुना अधिक बढ़ जाते हैँ। इसलिए आप तुलसी के संग इन पौधों को जरूर लगाएं।
केले का पौधा
घर में केले के पौधे का होना बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा होता है। इसके घर में होने से नेगेटिविटी हर तरीके कि समाप्त हो जाती है। वहीं, पैसे से जुड़ी दिक्क़त भी नहीं होती है। केले और तुलसी के पौधे अगर एक ही घर में होते हैँ तो तरक्की के रास्ते आय दिन खुलते चले जाते हैँ।
धतूरा
ये तो आप भी जानते ही होंगे कि धतूरे को भगवान शिव जी में अर्पित किया जाता है। माना जाता है कि धतूरा घर में होने से शिव जी कि कृपा सदैव के लिए बनी रहती है। वहीं, मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए भी धतूरे को आप भगवान शिव जी में अर्पित कर सकते हैँ।
शमी का पौधा
वास्तु के अनुसार शमी के पौधे का घर में होना बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा माना जाता है। दरअसल, शमी के पौधे का सीधा सम्बन्ध शनि देव जी से होता है। इसलिए शनिवार के दिन शमी के पौधे कि विधि पूर्वक पूजा करने से शनि देव जी कि विशेष कृपा प्राप्त होती है। वहीं, इसे तुलसी जी के संग लगाते हैँ तो दो गुना तक अधिक फायदा प्राप्त होता है।