Astrological Remedy: लम्बी पुरानी बीमारी और एक्सीडेंट कि समस्या से पाना चाहते हैँ निजात, तो ये आसान सा एक उपाय आएगा बहुत काम, जानें!

Chai Patti Ke Totke: बात करें अगर ज्योतिष शास्त्र कि तो टोटके और दान का बहुत ही ज्यादा महत्व दे रखा गया है। दरअसल, प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी समस्या के कारण परेशान तो रहता ही है। इसी कारण कई बार उसे दर – दर भटकना तक पड़ जाता है। बस ऐसे में ही आज हम आपको कुछ आसान से उपायों के बारे में बताएँगे जो जीवन में होने वाली कई समस्यायों को जड़ से खत्म करने में बहुत ही ज्यादा मदद करेंगी। वहीं, ये चीज ज्यादा महंगी भी नहीं आती है। हम जिस वस्तु कि बात कर रहे हैँ वो चायपत्ती है। ऐसे में चाय पत्ती के इस्तेमाल से सभी तरह के ग्रह दोष भी दूर हो जाएंगे।

कई प्रकार के रोगों से मिल जाएगी मुक्ति 

खासतौर पर इस बात का ध्यान रखना है कि हफ्ते के किसी भी बुधवार के दिन थोड़ी सी चायपत्ती को लें फिर इसमें गांठ लगा लें। अब इसके बाद बहते हुए पानी में छोड़ दें। आप देखेंगे कि हर तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही पुरानी से पुरानी बीमारी भी दूर हो जाएगी।

दुर्घटना से मिल जाएगी मुक्ति 

किसी भी बुधवार के दिन थोड़ी सी आपको चायपत्ती को लेनी है फिर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला के बहते हुए पानी में बहा दें। चार – पांच बुधवार आपको ऐसा करना है। इसके बाद अपने आप ही शुभ फलों कि प्राप्ति हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन बन रहे हैँ ये दुर्लभ संयोग, इन राशि के जातको कि चमक जाएगी किस्मत!

इन पौधों में डालें चाय को 

अगर आप चाय पत्ती को पौधों में डालते हैँ तो कई तरह के ग्रह दोष से निजात मिल जाएगा। वहीं, ये पेड़ों में भी एक तरीके का खाद्य का काम करेंगी। बस खासतौर पर इस बात का ध्यान रखना है कि शुक्रवार के दिन पौधों में चाय पत्ती को डालें।

यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु जी समेत इनकी भी कि जाती है पूजा, बरसेगी कृपा!

सौभाग्य कि होगी प्राप्ति

मंगलवार के दिन यदि आपके घर में कोई मेहमान आता है तो चाय में इलायची डाल के पिलाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। क्योंकि शुभ फलों कि प्राप्ति होती है साथ ही साथ हर तरह के ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैँ।