टैक्स बचाना है तो इन सेविंग स्कीम से होगा फायदा, मिलेगा शानदार रिटर्न

नई दिल्ली: फाइनेनशियल इयर समाप्त होने में केवल 2 महीने का समय ही बचा हुआ है। जो लोग अपने टैक्स को कम करने वाले हैं, उसमें निवेश करने को लेकर ज्यादा समय नहीं बच गया। कई लोग जो तलाश करते हैं जिसमें उनको टैक्स मिलता है। इससे उनका भविष्य सुरक्षित होता है। इसके अलावा आपको टैक्स प्लानिंग करना जरूरी रहता है ताकि किसी भी तरह का समस्या ना करने पड़े। हम आपको शानदार स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप निवेश कर टैक्स की बचत कर सकते हैं।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम

ईएलएसएस एक शानदार फंड सेविंग का विकल्प है जिसमें इनकम टैक्स एक्ट की सेक्शन 80 के तहत 1.5 लाख रूपये की छूट आसानी से मिलती है। इसमें आप 500 रूपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको लाॅक इन अवधि केवल तीन साल की होती है।

नेशनल पेंशन स्कीम के बारे में जानें

एनपीएस एक बेहतर विकल्प के तौर पर जाना जाता है जिसमें सेक्शन 80 के अनुसार 1.5 रूपये तक की छूट आसानी से मिलेगी। इससे आपको टैक्स बचाने के अलावा ही सुरक्षित भविष्य का लाभ मिलने लगता है।

पीपीएफ स्कीम

पीपीएफ एक सुरक्षित और टैक्स फ्री विकल्प होता है। इसमें आपको 80सी के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा। इसमें ब्याज के अलावा मैच्योरिटी की राशि भी टैक्स मुफ्त रहती है।

यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान को जानें

यूनिट वाले प्लान में आपको निवेश का फायदा मिल रहा है। यह पांच साल तक की लाॅक इन अवधि में आपको साथ आ रहा है। इसमें प्रीमियम पर टैक्स मिल जाता है। मैच्योरिटी राशि का लाभ भी मिलने लगता है।

सुकन्या समृद्धि योजना का मिलेगा फायदा

यह योजना खास कर के 10 साल से कम उम्र वाली बेटियों के लिए बनाया जा चुका है। इसमें आपको 80सी के अनुसार 1.5 लाख रूपये की टैक्स छूट का फायदा मिल रहा है। इसमें रिटर्न भी टैक्स फ्री होने लगता है।