Palmistry: जीवन रेखा से जानें कि आगे आना वाला समय होगा कैसा?

Palmistry: इस बात कि जानकारी तो आप भी रखते होंगे कि कभी किसी भी तरह कि इंसान कि सेहत एक जैसे नहीं रह सकती है। कभी अचानक से व्यक्ति को दुर्घटना हो जाती है या बीमारियां। ऐसे में ये भी है कि अपनी कुंडली किसी ज्योतिष चार्य को दिखा देन तो काफी समय तक सुरक्षित रह सकते हैँ।

इस तरह कि लकीरें बनाती हैँ दुर्घटना का योग बनता है। वहीं, यदि जीवन रेखा में बीच में क्रैक आ गया है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को काफी ज्यादा सम्भल कर वाहन चलाना चाहिए, वरना उसे गंभीर चोट भी लग सकती है।

हो सकता है किडनी का रोग 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर मानें तो मस्तिष्क रेखा में किसी भी तरह का कट नजर आए तो ये काफ़ी ज्यादा सम्भलने कि बात है। अगर लाइन में दोनों तरफ से कट लगा है या खंडित हो गई है तो समझ लें कि किडनी रोग से ग्रसित हो चुके हैँ। नहीं तो किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है।

हो सकता है गुप्त रोग 

यदि शुक्र पर्वत पर बहुत ही ज्यादा अधिक छोटी और बारीक लाइन नजर आ रही है तो व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि गुप्त रोग का शिकार वो हो सकता है।

ब्लड प्रेसर और माइग्रेन के हो सकते हैँ शिकार

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो व्यक्ति के हाथ में अगर आक्रामक मंगल से कई रेखाएं एक साथ आकर जीवन रेखा को काटें तो समझ लें कि ऐसे लोगों को सिर दर्द और मानसिक समस्या बने रहना बहुत ही आम बात है। वहीं, अगर ज्यादा कट लग जाए तो माइग्रेन से जुड़ी दिक्क़त भी हो सकती है।